Air Taxi: जमीन पर नहीं यहां आसमान में उड़ी इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी, वीडियो वायरल

Air Taxi Viral Video: दुबई में फ्लाइंग टैक्सी का सफल परीक्षण किया गया है। चाइनीज टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Xpeng ने संयुक्त रूप से इसका परीक्षण किया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आसमान में एयर टैक्सी का सफल परीक्षण

मुख्य बातें
  • एयर टैक्सी का सफल परीक्षण
  • दुबई में फ्लाइंग टैक्सी का किया गया परीक्षण
  • सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Air Taxi Video: आज तक आपने टैक्सी को सड़कों पर ही दौड़ते देखा होगा। हालांकि, फिल्मों में कई बार टैक्सी या फिर कारों को हवा में उड़ते हुए देखा होगा। लेकिन, अब रियल लाइफ में भी आपको कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलने वाला है। क्योंकि, दुबई में फ्लाइंग टैक्सी का परीक्षण किया गया है। आसमान में टैक्सी को उड़ता देख लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। अब इस पूरे नजारे का वीडियो (Viral Video) सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गया है। तो आइए, जानते हैं क्या है पूरा मामला?

संबंधित खबरें

जानकारी के मुताबिक, इस फ्लाइंग टैक्सी का परीक्षण चाइनीज टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी Xpeng ने दुबई में किया है। बताया जा रहा है कि टेस्टिंग के दौरान कंपनी ने X2 फ्लाइंग कार की सफल उड़ान भरी। दो सीटों वाले इस टैक्सी की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटे तक की होगी। उड़ने वाली यह कार पूरी तरह इलेक्ट्रिक है और जीरो कार्बन उत्सर्जित करती है। यह वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग सुविधाओं से लैस है। इसमें इंटेलिजेंट फ्लाइट कंट्रोल सिस्टम के साथ ऑटोनॉमस फ्लाइट कैपिबिलिटी भी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed