Video: केरल के मंदिर में हाथी ने एक व्यक्ति को सूंड़ से पकड़कर हवा में उछाल दिया, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो

Viral Video: हाथी ने जिस शख्‍स को उठाकर पटक दिया था वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को गंभीर चोटों के साथ एमआईएमएसअस्पताल में भर्ती कराया गया है और वर्तमान में उसका इलाज कोटाक्कल में चल रहा है।

हाथी ने किया हमला।

हाथी ने किया हमला।

Viral Video: केरल के मलप्पुरम जिले का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। यह वीडियो एक वार्षिक उत्सव का बताया जा रहा है जहां हाथी के उग्र हो जाने से 17 लोग घायल हो गए, जिनमें एक की हालत गंभीर है। यह घटना तिरूर में उस वक्‍त हुई जब सैकड़ों लोग इस इवेंट में जाने के ए‍कत्रित हुए थे। वी‍डियो में 5 हाथियों को सुनहरे रंग की प्लेटों से सुशोभित दिखाया गया है। इसमें भीड़ के बीच से लोग परेड कर रहे हैं और कैमरों में वीडियो रिकॉर्डिंग करने वालों की भी भीड़ लगी है। इसी बीच पक्काथु श्रीकुट्टन नामक एक हाथी अचानक उत्तेजित हो गया। महावत द्वारा नियंत्रण पाने के प्रयासों के बावजूद हाथी भीड़ पर टूट पड़ा, जिससे वहां भगदड़ मच गई।

हाथी ने जिस शख्‍स को उठाकर पटक दिया था वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति को गंभीर चोटों के साथ एमआईएमएसअस्पताल में भर्ती कराया गया है और वर्तमान में उसका इलाज कोटाक्कल में चल रहा है। भगदड़ जैसी स्थिति बनने के कारण कई लोगों ने हाथी को जंजीरों से बांधकर नियंत्रित करने का प्रयास किया, मगर हाथी शांत नहीं हुआ। तकरीबन दो घंटे के बाद काबू में आने के बाद हाथी को एक मस्तूल के पास बांध दिया गया।

गौरतलब है कि, इसी सप्ताह की शुरुआत में नीलांबुर के पास घने जंगल से गुजरते समय एक जंगली हाथी द्वारा कुचले जाने के बाद 37 वर्षीय एक आदिवासी व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। यह घटना करुलाई वन क्षेत्र के पूचप्पारा बस्ती में उस समय घटी जब चोलानाइक्कन समुदाय के सदस्य मणि और अन्य लोग अपने बच्चों को आदिवासी छात्रावास में छोड़कर अपनी बस्ती की ओर लौट रहे थे। वहीं, नवंबर में चेन्नई के थूथुकुडी जिले में स्थित तिरुचेंदूर के श्री सुब्रमण्य स्वामी मंदिर में भी एक घटना हुई थी। इसमें 45 वर्षीय महावत और उसके रिश्तेदार की मंदिर के हाथी द्वारा कुचल दिए जाने से मौत हो गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited