Video: ट्रेन में अनजान बच्ची के साथ खेलकर इमोशनल हुआ यात्री, वीडियो देखकर यूजर्स की आंखें भी हुईं नम
Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में वह व्यक्ति छोटी बच्ची के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते हुए मुस्कुरा रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बताया कि वह ट्रेन में बुजुर्ग दंपति से मिली थीं और वह व्यक्ति एक कारोबारी था।
बच्चे के साथ खेलता शख्स।
Viral Video: ट्रेन में यात्रा करते समय कई यात्री ऐसे होते हैं जो कि दूसरे यात्रियों से घुल-मिल जाते हैं। ऐसा ही एक नजारा उस वक्त देखने को मिला जब एक इंस्टाग्राम यूजर अपनी बेटी के साथ ट्रेन का सफर कर रही थीं। इस दौरान उनकी बेटी की एक बुजुर्ग व्यक्ति से दोस्ती हो गई। तब यूजर ने ट्रेन में खेलते हुए और मस्ती करते हुए दोनों के खूबसूरत पलों को कैमरे में कैद भी किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने पोस्ट में बताया कि छोटी बच्ची के साथ खेलते-खेलते वो शख्स इमोशनल हो गया और रो पड़ा। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में वह व्यक्ति छोटी बच्ची के साथ खेलता हुआ दिखाई दे रहा है। दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते हुए मुस्कुरा रहे हैं। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने बताया कि वह ट्रेन में बुजुर्ग दंपति से मिली थीं और वह व्यक्ति एक कारोबारी था। अपनी बेटी के साथ खेलने के बाद वह व्यक्ति रो पड़ा। शायद वे अपने पोते-पोतियों को याद करके इमोशनल हो गए थे। इस वीडियो को कुछ दिन पहले शेयर किया गया था। पोस्ट किए जाने के बाद से इसे करीब 21 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। शेयर पर कई लाइक और कमेंट भी हैं।
एक व्यक्ति ने कहा, 'आपके लिए अधिक सम्मान की बात यह है कि आपने उसे अपने बच्चे के साथ अच्छा समय बिताने दिया। हो सकता है कि उसे अपने प्रियजनों की याद आई हो।' एक अन्य इंस्टाग्राम यूजर ने कहा, 'लोग अक्सर भूल जाते हैं कि अब उनके माता-पिता को उसी प्यार और स्नेह की जरूरत है जो उन्होंने उन पर बरसाया था। खास तौर पर अपने बच्चों के साथ। आपकी पोस्ट शेयर की है। उम्मीद है कि लोग भी इस बात को सहानुभूति के साथ समझेंगे। इसे यहां साझा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। बहुत-बहुत प्यार।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'संभवतः उन्होंने उसमें अपनी बेटी देखी होगी!' वहीं चौथे ने कहा, 'उस आदमी को अपने पोते-पोतियों के साथ खेलना बहुत याद आ रहा होगा।' इस वीडियो को देखने के बाद अब कई सोशल मीडिया यूजर्स भी इमोशनल हो रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited