Video: खरगोश पर पड़ी भूखे बाज की नजर! फिर जो नजारा दिखा वैसा कभी नहीं देखा होगा आपने

Eagle attacks Rabbit Video: आसमान में उड़ रहे भूखे बाज की नजर मैदान में घूम रहे एक खरगोश पर पड़ती है। इसके बाद वह अपने पंखों की ताकत से नीचे आता है और आसमान से ही खरगोश पर हमला कर देता है। आप देख सकते हैं कि 6-7 किलोग्राम वजन वाले खरगोश को वह कुछ दूरी तक उड़ा भी ले जाता है।

बाज का शिकार (ट्विटर)

मुख्य बातें
  • शिकारी बाज ने किया हैरान करने वाला काम
  • पहले कभी नहीं देखा होगा ऐसा शॉकिंग नजारा
  • बाज को शिकार करता देख चौंक जाएंगे आप

Eagle attacks Rabbit Video: बाज के पंख इतने ताकतवर होते हैं कि वह 6 किलोग्राम का वजन उठाकर भी आसमान में उड़ सकता है। बाज अपने शिकार को कई किलोमीटर दूर से देख लेते हैं। आज हम आपको जो नजारा दिखाने जा रहे हैं, वैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक शिकारी बाज आसमान से उड़ता हुआ आता है और एक खरगोश को इस तरह से अपना शिकार बनाता है, जिसे आपने पहले कभी नहीं देखा होगा।

संबंधित खबरें

भूखे बाज ने किया खरगोश का शिकार

संबंधित खबरें

जो वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिला है, उसमें आप देख सकते हैं कि आसमान में उड़ रहे भूखे बाज की नजर मैदान में घूम रहे एक खरगोश पर पड़ती है। इसके बाद वह अपने पंखों की ताकत से नीचे आता है और आसमान से ही खरगोश पर हमला कर देता है। सबसे पहले वह अपने पंजे से खरगोश को दबाता है और लेकर उड़ने की कोशिश करता है। आप देख सकते हैं कि 6-7 किलोग्राम वजन वाले खरगोश को वह कुछ दूरी तक उड़ा भी ले जाता है। इसके बाद वहीं जमीन में ही उसका काम तमाम कर देता है। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed