फर्जी पुलिस वाला बनकर फ्रॉड के चक्कर में था स्कैमर, लड़की ने लगाई जोरदार लताड़, वीडियो वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें फर्जी पुलिस वाला बनकर ठग एक लड़की से फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा है। लड़की ने कॉल रिकॉर्डिंग का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुई रिकॉर्डिंग।
ऐसे हुआ स्कैम का पर्दाफाश
वीडियो को इंस्टाग्राम पर चरणजीत कौर नामक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। इसमें महिला फोन नंबर (जिसमें पुलिस की वर्दी पहले किसी शख्स की प्रोफाइल फोटो लगी है) पर बात करती दिख रही है। व्यक्ति खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताता है। कहता है कि, उसकी बहन चरणजीत कौर पर एक मंत्री के बेटे को ब्लैकमेल करने का आरोप है इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है। रिहा करने के एवज में वे उससे 30 हजार रुपये की मांग करता है1 तभी महिला ने उनको लताड़ लगाई और कहा कि, वही चरणजीत कौर है। ये सुनकर आरोपी फोन कट कर देते हैं। महिला ने अपनी पोस्ट में लिखा कि, 'पुलिस की डीपी देखकर लोग ऐसे पलों में बहुत डर जाते हैं फिर जल्दबाजी में बिना सोचे समझे पैसे ट्रांसफर कर देते हैं और इसी चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार बन जाते हैं। मुझे इस स्कैम के बारे में पहले से पता था, तो मैं बच गई। कृपया इसे अपने परिवार और दोस्तों के ग्रुप के बीच शेयर करें, ताकि वो भी ऐसी धोखाधड़ी से बच सकें।'
यूजर्स ने किया रिएक्ट
ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'मेरे पिता को भी एक फ्रॉड कॉल आया, उन्होंने कहा- आपके बेटे का नाम योगेश है? वह बेटा थाने में है। उस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। वह कह रहा था कि समझौता करना हो तो ₹30,000 भेजो नहीं तो उसे जेल हो जाएगी।' दूसरे ने कहा कि, 'मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने मेरी मां को कॉल किया था, जिसके बाद मेरी मां कुछ देर के लिए सदमे में थी। लेकिन हां, हमने स्कैम में कोई पैसा नहीं गंवाया।' एक अन्य ने लिखा कि, 'ये पाकिस्तानी नंबर से कॉल है, जिससे साफ पता चलता है कि पड़ोसी देश से इस तरह का फ्रॉड किया जा रहा है।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
ढोल की धुन पर चचा ने किया ऐसा खतरनाक डांस स्टेप, यूजर्स बोले - चचा उड़ के ही मानोगे क्या
आदमी है या जानवर! देखते ही देखते सफाचट कर गया आठ किलो बिरयानी, लोग बोले - क्या कैपसिटी है
97 की भीड़ में छिपकर बैठा है 96 नंबर, मगर कोई सिकंदर ही ढूंढ पाएगा
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited