फर्जी पुलिस वाला बनकर फ्रॉड के चक्‍कर में था स्‍कैमर, लड़की ने लगाई जोरदार लताड़, वीडियो वायरल

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें फर्जी पुलिस वाला बनकर ठग एक लड़की से फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा है। लड़की ने कॉल रिकॉर्डिंग का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हुई रिकॉर्डिंग।

Viral Video: सोशल मीडिया पर आजकल फ्रॉड कॉल और स्‍कैम करने वालों की तादात कुछ ज्‍याादा ही बढ़ गई है। ऐसे में लोग सतर्क रहते हुए अपनी जागरुकता का परिचय दे रहे हैं। ऐसे ही एक वीडियो ने इंटरनेट पर उस वक्‍त सनसनी मचा दी जब एक लड़की ने फ्रॉड को एक्‍सपोज कर दिय। दरअसल, इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है इसमें आप देख सकते हैं कि, फ्रॉड खुद को पुलिस अफसर बताकर महिला से पैसे ऐंठने की कोशिश कर रहा है। हालांकि महिला ने अपनी सूझ-बूझ दिखाई और ठगों को एक्‍सपोज कर दिया। साथ ही ये वीडियो इंटरनेट पर भी पोस्‍ट किया है।

ऐसे हुआ स्‍कैम का पर्दाफाश

वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर चरणजीत कौर नामक इंस्टाग्राम यूजर ने शेयर किया है। इसमें महिला फोन नंबर (जिसमें पुलिस की वर्दी पहले किसी शख्‍स की प्रोफाइल फोटो लगी है) पर बात करती दिख रही है। व्‍यक्ति खुद को दिल्ली पुलिस का इंस्पेक्टर बताता है। कहता है कि, उसकी बहन चरणजीत कौर पर एक मंत्री के बेटे को ब्‍लैकमेल करने का आरोप है इसलिए उसे गिरफ्तार किया गया है। रिहा करने के एवज में वे उससे 30 हजार रुपये की मांग करता है1 तभी महिला ने उनको लताड़ लगाई और कहा कि, वही चरणजीत कौर है। ये सुनकर आरोपी फोन कट कर देते हैं। महिला ने अपनी पोस्‍ट में लिखा कि, 'पुलिस की डीपी देखकर लोग ऐसे पलों में बहुत डर जाते हैं फिर जल्दबाजी में बिना सोचे समझे पैसे ट्रांसफर कर देते हैं और इसी चक्कर में धोखाधड़ी का शिकार बन जाते हैं। मुझे इस स्कैम के बारे में पहले से पता था, तो मैं बच गई। कृपया इसे अपने परिवार और दोस्तों के ग्रुप के बीच शेयर करें, ताकि वो भी ऐसी धोखाधड़ी से बच सकें।'

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि, 'मेरे पिता को भी एक फ्रॉड कॉल आया, उन्होंने कहा- आपके बेटे का नाम योगेश है? वह बेटा थाने में है। उस पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। वह कह रहा था कि समझौता करना हो तो ₹30,000 भेजो नहीं तो उसे जेल हो जाएगी।' दूसरे ने कहा कि, 'मेरे साथ भी ऐसा ही हुआ था। उन्होंने मेरी मां को कॉल किया था, जिसके बाद मेरी मां कुछ देर के लिए सदमे में थी। लेकिन हां, हमने स्कैम में कोई पैसा नहीं गंवाया।' एक अन्‍य ने लिखा कि, 'ये पाकिस्तानी नंबर से कॉल है, जिससे साफ पता चलता है कि पड़ोसी देश से इस तरह का फ्रॉड किया जा रहा है।'

End Of Feed