मुंबई की सड़कों पर ऑटो में घूमते दिखे फेमस यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट, भारत आने के पीछे है ये खास वजह
Viral Video: कुछ दिन पहले मिस्टरबीस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें बताया गया था कि वह, लोगन, केएसआई और आईशोस्पीड सभी नवंबर में भारत आएंगे। उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन लिखा, 'मैं 10 नवंबर को भारत आ रहा हूं!'
मुंबई की ऑटो में मिस्टरबीस्ट।
Viral Video: यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट और एक अन्य लोगन पॉल इन दिनों मुंबई में हैं। दोनों के मुंबई आने की खबर इंटरनेट पर आग की तरह फैल गई। देखते ही देखते उनकी फोटो और वीडियो से सोशल मीडिया गुलजार हो गया। जैसे ही मिस्टरबीस्ट (उर्फ जेम्स स्टीफन डोनाल्डसन) मुंबई एयरपोर्ट पर उतरे पैपराज़ी ने उनका उत्साहपूर्ण तरह से स्वागत किया। काले रंग की हुडी, शॉर्ट्स और सफ़ेद स्नीकर्स में वे फोटोग्राफरों से बात कर रहे थे।
एक वीडियो में, उन्हें पैपराज़ी को मुट्ठी बांधते और सेल्फी के लिए पोज़ देते हुए देखा गया। जब एक रिपोर्टर ने पूछा कि वह आने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं, तो उन्होंने बस इतना कहा, 'मैं उत्साहित हूं।
भारत में उत्साह से भरे दिखे यूट्यूबर्स
दूसरे अन्य वीडियो में लोगन पॉल को मुंबई के बांद्रा में देखा गया। अपनी टीम के साथ, लोगन एक इमारत के बाहर किसी का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान उनके इर्द-गिर्द फोटोग्राफर्स की भीड़ मौजूद थी। कैमरों की ओर देखकर उन्होंने मुस्कुराते हुए विक्ट्री साइन दिखाया। उन्होंने एक साधारण सफेद टी-शर्ट, बेज पैंट और स्नीकर्स पहने थे। रविवार को बाद में, मिस्टरबीस्ट ने ऑटो-रिक्शा में मुंबई घूमने का फैसला किया। बेशक, इस पल को कैद करने के लिए पैपराज़ी वहीं मौजूद थे। एक प्यारे से इशारे में, उन्होंने अपनी फ़ीस्टेबल्स चॉकलेट भी दिखाई, जो कथित तौर पर जल्द ही भारतीय बाज़ार में आने वाली है।
ये है भारत आने की वजह
कुछ दिन पहले मिस्टरबीस्ट ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसमें बताया गया था कि वह, लोगन, केएसआई और आईशोस्पीड सभी नवंबर में भारत आएंगे। उन्होंने पोस्ट पर कैप्शन लिखा, 'मैं 10 नवंबर को भारत आ रहा हूं!' जिसके बाद से ही उनके फैन्स बेसब्री से उनके आने का इंतज़ार कर रहे थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मिस्टरबीस्ट अपने चॉकलेट ब्रांड फिएस्टेबल्स और लोगन पॉल हाइड्रेशन ड्रिंक को भारतीय बाजार में लॉन्च करना चाहते हैं। मिस्टरबीस्ट ने सबसे पहले जनवरी 2022 में अपना चॉकलेट ब्रांड लॉन्च किया था और अब यह भारत में आने वाला है। इस बीच, लोगन और केएसआई का प्राइम ब्रांड भी धूम मचाने के लिए तैयार है। दोनों ब्रांड मुंबई में एक इवेंट के लिए यूट्यूबर कैरीमिनाटी उर्फ अजय नागर के साथ पार्टनरशिप कर रहे हैं, जहां प्रशंसक कुछ रोमांचक सहयोग देखने की उम्मीद कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Dulha Dulhan Video: ठेले पर दुल्हन को बिठाकर मार्केट में घूमने लगा दूल्हा, लोग बोले- 'ये है सोशल मीडिया के जमाने की शादी'
Viral Video: चालान से बचने के लिए लड़की बन गई शिनचैन, अनोखा जुगाड़ भिड़ाकर हो गई नौ दो ग्यारह
Animal Video: पानी में घुसकर चीते ने मगरमच्छ का उड़ाया गर्दा, जबड़ा फाड़ने का तरीका देख पैरों तले जमीन खिसक जाएगी
जिगरा हो तो ऐसा! ज्वालामुखी के लावे से सुलगाई सिगरेट, शख्स के इस हरकत को देख हिल जाएगा दिमाग
शादी से पहले ही दूल्हे को डराने लगी दुल्हन, हाथ पकड़ते ही बेचारे को सदमा बैठा दिया
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited