VIDEO: गोविंदा के गाने पर बाप-बेटे की जोड़ी ने किया कुर्ता फाड़ डांस, देखकर आप भी लगाएंगे ठुमके

Father Son Dance Video Viral: सोशल मीडिया मंच इंस्‍टाग्राम पर ये वी‍डियो शेयर किया गया था। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, बाप-'बेटे की ये जोड़ी एक्‍टर गोविंदा के गाने 'मैं पैदल से जा रहा था, वो साइकिल पर आ रही थी...' पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं।

डांस करती पिता-पुत्र की जोड़ी।

डांस करती पिता-पुत्र की जोड़ी।

Father Son Dance Video Viral: सोशल मीडिया पर एक दिन में कई सारे वीडियो वीडियो वायरल होते हैं। वीडियोज पर कई यूजर्स प्रतिक्रिया भी देते हैं, लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि महीनों पुराने वीडियो अचानक से फेसबुक टॉप ट्रेंड, एक्‍स टॉप ट्रेंड या इंस्‍टाग्राम की ट्रें‍डिंग फीड पर आ जाते हैं। आपने ऐसे तमाम वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंंग। हाल ही में एक और पुराना वीडियो सोशलन मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें बाप-बेटे की एक जोड़ी ने गोविंदा के गाने पर कुर्ता फाड़ डांस किया। इस डांस वीडियो को देखने के बाद हर एक यूजर चौंक गया और उन्‍होंने इस जोड़ी की खूब तारीफ की। गौरतलब है कि,डांस देखने के बाद हर कोई झूूम उठा।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया मंच इंस्‍टाग्राम पर ये वी‍डियो indianbestvideos's और indiandancefitworks नामक हैंडल से शेयर किया गया था। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, बाप-'बेटे की ये जोड़ी एक्‍टर गोविंदा के गाने 'मैं पैदल से जा रहा था, वो साइकिल पर आ रही थी...' पर धमाकेदार डांस परफॉर्मेंस दे रहे हैं। इस वीडियो में दोनों के डांस मूव्‍स देखकर यूजर्स भी इनके दीवाने हो गए और दोनों की तारीफ करने लगे। बता दें कि, वायरल वीडियो किसी वेडिंग फंक्शन का लग रहा है। हालांकि टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी तथ्‍य, दावों या वीडियो का दावा नहीं करता है।

कैप्‍शन में गोविंदा का भी नाम

इस वीडियो को अपलोड करने से पहले एक कैप्‍शन भी दिया गया है। कहा गया है कि '@infinity_singh पिता और पुत्र नृत्य.लव यू @govinda_herono1 सर.' बता दें कि, वीडियो में एक सीन में एक महिला भी दिख रही हैं जिनके पीछे दोनों लोग डांस करने के लिए दौड़ते हैं। वो महिला देखने में संभवत: लड़के की मां लग रही हैं। (ये फैक्‍टस वायरल दावों पर आधारित हैं अत: टाइम्‍स नाउ नवभारत इनकी पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited