Viral Video: 'बोले चूड़ियां बोले कंगना' गाने पर थिरकते नजर आए अंग्रेज, रिएक्‍शन देख मौज आ जाएगी

Viral Video: वीडियो इंस्‍टाग्राम पर onenicememe नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है कि, 'हिन्‍दी सॉन्‍ग्स की तो बात ही अलग है।' वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कार के अंदर बैठे लोग गाने पर कैसे मस्‍ती से झूम रहे हैं।

गाने पर थिरकते विदेशी।

Viral Video: आजकल सोशल मीडिया पर बॉलीवुड गानों पर विदेशी लोगों की प्रतिक्रिया के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कभी कुछ कंटेंट क्रिएटर बॉलीवुड के डायलॉग बोलते नजर आते हैं तो कभी वे लोग बॉलीवुड एक्‍टर्स की मिमिक्री करते दिखते हैं। हाल ही में ऐसा ही एक और वीडियो वायरल हुआ है जिसमें कार में बैठे कुछ लोग 'बोले चूड़ियां बोले कंगना' गाने की वाइब पर झूमते नजर आ रहे हैं। इस गाने को ये लोग इतना एन्‍जॉय करते हैं कि, बाहर आने-जाने वाले लोगों के सामने भी तब तक कमाल का रिएक्‍शन देते हैं जब तक उनकी हंसी न छूट जाए।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो

ये वीडियो इंस्‍टाग्राम पर onenicememe नामक हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है कि, 'हिन्‍दी सॉन्‍ग्स की तो बात ही अलग है।' वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कार के अंदर बैठे लोग गाने पर कैसे मस्‍ती से झूम रहे हैं। इसके बाद वे लोग बोले चूड़ियां बोले कंगना..गाने पर डांस भी करते हैं। कार के अंदर से वो लोग बाहर दिख रहे लोगों को भी गाना गाकर सुनाते हैं। हालांकि वो लोग गाने में प्रयुक्‍त हिन्‍दी स्‍पष्‍ट नहीं बोल पाते, लेकिन फिर भी उन सभी ने अच्‍छी कोशिश की। वीडियो पर टेक्‍स्‍ट लिखा हुआ है- 'यहां तक विदेशी भी भारतीय गानों का लुत्‍फ उठाते हैं।'

कई बार आ चुके हैं ऐसे वीडियो

ये पहली बार नहीं है जब विदेशी लोग हिन्‍दी गानों पर रिएक्‍ट कर रहे हैं। बल्कि कभी कोरियन लोगों के ऐसे वीडियो आते हैं तो कभी नाइजीरियन लोग हिन्‍दी गाने गाते हुए दिखते हैं। विदेशी लोगों को आपने हिन्‍दी फिल्‍मों के डायलॉग बोलते हुए भी देखा होगा। इन वीडियोज को भारत में खूब देखा और पसंद किया जाता है। इसी कड़ी में एक नाम तंजानिया के भाई-बहन किली पॉल और नीमा पॉल का भी है, जो हिन्‍दी गानों को खूब एन्जॉय करते हुए वीडियो पोस्‍ट करते हैं।

End Of Feed