VIDEO: गोरी मेम ने गोलगप्‍पे वाले से पूछा उसका नाम, 'राम' सुनते ही दिया ऐसा रिएक्‍शन, यूजर्स हो गए फैन

Viral Video: सोशल मीडिया पर एक विदेशी महिला का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें उसने सबसे पहले तो गोलगप्‍पे बेचने वाले से उसका नाम पूछा और जब जवाब मिला तो महिला ने ऐसा रिएक्‍शन दिया कि यूजर्स फैन हो गए।

Viral Video, Foreigner woman said Jai Shree Ram, Russian girl said jai shree ram, jai shree ram, viral news, news in hindi, hindi news, trending video, video, trending, viral

विदेशी महिला और गोलगप्‍पे वाला। (Photo Credit: adultsociety/Instagram)

Viral Video: भारत में हमेशा से राम नाम की एक लहर रही है। अयोध्‍या में राम मंदिर के बनने बाद अब देश में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। ऐसे में विदेश से भारत घूमने आईं एक गोरी मेम का वीडियो सामने आया है, जो गोलगप्‍पे वाले से उसका नाम पूछते हुए दिखाई दे रही हैं। जैसे ही गोलगप्‍पे वाला उनको अपना नाम राम बताता है, वैसे ही तुरंत वो कहती हैं- 'जय श्री राम।' विदेशी महिला के मुंह से जय श्रीराम सुनकर यूजर्स काफी एक्‍साइटेड हो गए और महिला की तारीफ करने लगे। ये अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है।

क्या है वीडियो में

वायरल हो रहे वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर adultsociety नामक पेज अकाउंट से शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक व‍िदेशी महिला गोलगप्‍पे बेचने वाले के पास आती हैं। वे उससे कहती हैं 'नमस्‍ते भइया।' तब युवक भी नमस्‍ते कहता है। फिर वो महिला इशारे से गोलगप्‍पे के बारे में पूछती है कि 'ये क्‍या है ?' इस पर युवक उनको बताता है कि, 'ये गोलगप्‍पे हैं।' इसके ठीक बाद वो महिला दुकानदार से उसका नाम पूछती हैं जिसके जवाब में युवक कहता है कि, उसका नाम राम है। तभी वो चौंक जाती है और कहती है- 'राम, जय श्रीराम।' इसके साथ ही वीडियो में गाना बजने लगता है, 'भारत का बच्‍चा-बच्‍चा जय-जय श्रीराम बोलेगा।'

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देखने के बाद लाइक कर चुके हैं। वीडियो देखकर यूजर्स ने महिला की खूब तारीफ की। एक यूजर ने लिखा कि, 'इन्‍हें आधार कार्ड दिया जाए।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'राशन कार्ड बनवा लो दीदी।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'नागरिकता स्वीकृत।' चौथे ने लिखा कि, 'राम शब्‍द दुनिया में भारत का प्रतिनिधित्‍व करता है।' पांचवे यूजर ने कहा कि, 'दुनिया का बच्‍चा-बच्‍चा जय-जय श्रीराम बोलेगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited