Viral Video: दोस्तों ने विवाह में पकड़ा दिया ऐसा गिफ्ट, तुरंत जेल पहुंच गया बेचारा दूल्हा

Viral Video Today: वायरल वीडियो में देखेंगे कि स्टेज पर बैठे दूल्हा-दुल्हन दोनों बहुत खुश हैं। करीबी लोग उन्हें विवाह की शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं। मगर इसी बीच दोस्त के एक गिफ्ट ने दूल्हे को जेल में पहुंचा दिया।

शादी में दूल्हे को मिला ऐसा गिफ्ट जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की होगी। (Photo/Instagram)

Viral Video Today: सोशल मीडिया में शादी-ब्याह से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा शेयर किए जाते हैं। इनमें जीजा-साली के बीच हंसी-मजाक के पल सबसे ज्यादा देखने लायक होते हैं। कई बार दूल्हे के दोस्त भी ऐसा कुछ करते हैं कि शादी यादगार बन जाती है। अभी विवाह से जुड़ा एक ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ है। इसमें बेचारे दूल्हे के साथ ऐसा कुछ हुआ जिसे वो शायद ही जिंदगी में कभी भूल पाएगा। वायरल वीडियो में देखेंगे कि विवाह में दोस्तों ने दूल्हे को ऐसा गिफ्ट पकड़ा दिया कि बेचारे को जेल की हवा खानी पड़ गई।

गिफ्ट ने पहुंचा दिया जेल

वायरल वीडियो की शुरुआत में देखेंगे कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर बैठे हैं और दोस्त ने विवाह की शुभकामनाएं देने पहुंच रहे हैं। इसी स्टेज पर दूल्हे का खास दोस्त पहुंचा और उसे गिफ्ट वाला सूटकेस पकड़ा दिया। अब दूल्हे ने सूटकेस खोला तो उसमें शेरनी का बच्चा मिला। खुद को इतना अजीब गिफ्ट मिलने पर दूल्हे की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। मगर बेचारी की ये खुशी थोड़ी देर ही चल सकी।

देखिए वीडियो

पकड़ ले गई पुलिस

दूल्हा दोस्त से मिला गिफ्ट दिखाकर खूब फोटोशूट करवाता है। उसके वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किए जाते हैं। मगर वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया में वायरल हुई पुलिस दूल्हे के घर पहुंच गई। कुछ ही देर में दूल्हे को हिरासत लिया गया और उसे हवालात में बंद कर दिया। बताया गया कि वीडियो पाकिस्तान का है जहां बिना इजाजत इन जानवरों को रखने की मनाही है। यही वजह है दूल्हे को गिफ्ट की वजह से जेल की हवा खानी पड़ गई। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर dailylifevlogs09 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है।

End Of Feed