Viral Video: बारात में शख्‍स के ब्रेक डांस का वीडियो वायरल, देखकर यूजर्स बोले- 'सस्‍ता माइकल जैक्‍सन'

Viral Video: सोशल मीडिया पर बारात में डांस करते हुए एक शख्‍स का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो पर यूजर्स एक से बढ़कर एक मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आप भी देखें:

​Viral Video, Sasta Michael Jackson, Funny Dance Viral, Funny Dance Video, Funny Dance in Barat, Viral News, News in Hindi, Hindi News

शादी में डांस करता शख्‍स।

Viral Video: सोशल मीडिया पर आप रोजना ही कई शादी-ब्‍याह या फिर पार्टी के वीडियो देखते होंगे। इन वीडियोज में कभी दुल्‍हा-दूल्‍हन की हरकत तो कभी बारातियों की हरकतों पर हंसी आ जाती है। ऐसा ही एक वीडियो फिर वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्‍स बारात के दौरान बिल्‍कुल हिप-हॉप स्‍टाइल में डांस कर रहा है। भीड़ से अलग होकर डांस कर रहे शख्स को देख सोशल मीडिया पर यूजर्स का हंस-हंसकर बुरा हाल हो रहा है। इस डांस को देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह से शख्‍स के डांस पर कमेंट कर उसकी मौज ली है।

वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर ghantaa नामक पेज से शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप एक बारात को निकलते हुए देख सकते हैं। इस बारात में सभी बाराती मजे से झूम रहे हैं और तभी बीच में काला चश्मा पहने शख्‍स आता है। आते ही वो शख्‍स अपने हिप-हॉप स्‍टाइल के डांस से लोगों को इंप्रेस करने लगता है। वीडियो पर लिखा है कि, 'भाई 90's की शादी में हिप-हॉप कर रहा है। ये बहुत ही दुर्लभ है।' वहीं, वीडियो के कैप्‍शन में लिखा है '90's में भारतीय जैक्‍सन।' कमेंट का ये सिलसिला यहीं नहीं थमता है। इस पोस्‍ट पर यूजर्स ने एक से बढ़कर कमेंट किए और तगड़ी मौज ली है।

यूजर्स ने दिए रिएक्‍शन

वायरल हो रहे इस वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर हजारों लोगों ने पसंद किया है। इस वीडियो पर यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दी है। एक यूजर ने लिखा है कि, 'माइकल जैक्सन ने इनसे सीखा।' दूसरे यूजर ने इनको सस्‍ता माइकल जैक्‍सन बताया। वहीं, तीसरे यूजर ने कहा कि, 'ये जावेद जाफरी का फैन भी हो सकता है।' एक अन्‍य यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि, 'इनको देखकर माइकल जैक्‍सन भी कोने में रो रहा होगा।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited