iPhone 15 की Z+ सिक्‍योरिटी नहीं देखी तो क्‍या देखा, वायरल वीडियो पर यूजर्स बोले- 'बिल्‍कुल रिस्‍क नहीं लेने का..'

Viral Video: सोशल मीडिया पर iphone के सिक्‍योरिटी टूल का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस मजेदार वीडियो में एक शख्‍स ने iphone के लिए एक पॉकेटनुमा लॉक बनाया है। जिसे देखकर यूजर्स भी हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं।

iphone के लिए बनाया लॉक।

Viral Video: भारत में देसी जुगाड़ लगाने वाले कलाकारों की कमी नहीं है। कभी दरवाजे का लॉक निकालकर कोई कार में लगा देता है तो कभी साइकिल के लॉक से चप्‍पलों को बांध देता है। कीमतों चीजों में लॉक लगाने की एक शख्‍स ने महान खोज की है जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स का हंस-हंसकर बुरा हाल है। दरअसल, शख्‍स ने apple iphone 15 को लॉक करने के लिए गजब का सिक्‍योरिटी टूल बनाया है। ये पूरा लोहे से बना है जो देखने में पानदान या फिर पॉकेटनुमा आकार दिख रहा है। इसे देखने के बाद यूजर्स ने अलग-अलग तरह से रिएक्‍ट किया है।

क्‍या है वीडियो में

वीडियो में आप देख सकते हैं कि, शख्‍स ने जेब से जो iphone निकाला है वो पूरी तरह से पैक है। इस को पॉकेटनुमा आकार का ही बनाया गया है। लोहे के इस फोन कवर में लॉक पैनल भी लगा है। लॉक को इस तरह से बनाया गया है कि वो देखने में पानदान के बॉक्‍स की तरह ही लगे। बॉक्‍स के लॉक पैनल पर एप्‍पल का एक लोगो भी बनाया है और लॉक पैनल बाहर गिर न जाए इसलिए उसमें एक कब्‍जा लगाया गया है। ये वीडियो भारत का है या नहीं इस बात की पुष्टि कर पाना मुश्किल है।

यूजर्स ने दिया रिएक्‍शन

इस मजेदार वीडियो पर यूजर्स ने तरह-तरह से रिएक्‍ट किया है। कई यूजर्स ने तो लिखा कि, 'बिल्‍कुल रिस्‍क नहीं लेने का।' वहीं, दूसरे ने कहा कि, 'ये तो Z प्‍लस कैटेगरी की सिक्‍योरिटी है।' पूरा कमेंट बॉक्‍स वीडियो पर लिखे गए मजेदार कमेंट्स से भरा हुआ है। गौर करने वाली बात ये है कि, वीडियो में ऊपर लिखा है कि, 'iphone खरीदने के एक महीने के बाद।' हालांकि यूजर्स ने वीडियो पर एक से बढ़कर एक मजेदार प्रतिक्रिया दी है और लिखा है कि अब वे भी इस तरह के सिक्‍योरिटी कवर के बारे में विचार करेंगे।

End Of Feed