Dance Video: कटरीना कैफ का बजा गाना तो खुद को डांस करने से नहीं रोक पाई कॉलेज गर्ल, देखिए क्या कर रहे थे टीचर
College Girl Dance Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि कॉलेज फेस्ट में कैटरीना कैफ का गाना 'कमली कमली' बज रहा होता है। यह गाना 'धूम 3' फिल्म का है। इस गाने पर कैटरीना कैफ ने बहुत ही जोरदार डांस किया था।
कॉलेज गर्ल डांस (इंस्टाग्राम)
मुख्य बातें
- लड़की ने किया कॉलेज फेस्ट में डांस
- कमली-कमली गाने पर किया डांस
- टीचर्स भी देखते रहे लड़की का डांस
College Girl Dance Video: स्कूल में जब कोई प्रोग्राम होता है तो लड़के-लड़कियां जमकर डांस करते हैं। इस दौरान फिल्मी गानों पर छात्र-छात्राएं अपने डांस परफॉर्मेंस से महफिल लूट लेते हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो राह है। इस वीडियो में एक लड़की कॉलेज फेस्ट में कटरीना कैफ के गाने पर इतना जबरदस्त डांस करती है, जिसे देखकर कॉलेज में मौजूद छात्र-छात्राएं दिल हार बैठते हैं। लड़की इतना धुआंधार डांस करती है कि खुद टीजर भी उसका डांस देखते रह जाते हैं।
ये भी पढ़ें- Viral Video: इस शख्स ने तो हद ही कर दी! मच्छर के लिए बनाया सेंट्रल जेल, पकड़कर कैदी की तरह किया बंद
कटरीना कैफ के गाने पर लड़की का डांस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम के its_.shubhi._ हैंडल से शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है- 'आईपीएस एकेडमी इंदौर से कमली गर्ल।' वीडियो में आप देख सकते हैं कि कॉलेज फेस्ट में कैटरीना कैफ का गाना 'कमली कमली' बज रहा होता है। यह गाना 'धूम 3' फिल्म का है। इस गाने पर कैटरीना कैफ ने बहुत ही जोरदार डांस किया था। कैटरीना कैफ के डांस और इस गाने का क्रेज आज भी युवाओं के बीच बना हुआ है। देखें वीडियो-
इसी गाने के बजते ही कॉलेज गर्ल स्टेज पर उतर आती है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की सफेद शर्ट, ग्रे ट्राउजर में डांस करती है। इस दौरान उसने अपने गले में टाई भी पहना हुआ है। आप देख सकते हैं कि लड़की का डांस देखने के लिए वहां भीड़ इकट्ठा हुई है। सभी लोग लड़की को घेरकर उसका डांस एंजॉय कर रहे हैं। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि टीचर्स भी कुर्सी लगाकर लड़की का डांस एंजॉय कर रहे हैं। वीडियो ऐसा है जिस पर यूजर्स लगातार कमेंट कर रहे हैं। कई लोगों को डांस जमकर पसंद आ रहा है, वहीं कई यूजर्स लड़की की क्ला भी लगा रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited