Dance Video: कटरीना कैफ का बजा गाना तो खुद को डांस करने से नहीं रोक पाई कॉलेज गर्ल, देखिए क्या कर रहे थे टीचर

College Girl Dance Video: वीडियो में आप देख सकते हैं कि कॉलेज फेस्ट में कैटरीना कैफ का गाना 'कमली कमली' बज रहा होता है। यह गाना 'धूम 3' फिल्म का है। इस गाने पर कैटरीना कैफ ने बहुत ही जोरदार डांस किया था।

कॉलेज गर्ल डांस (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • लड़की ने किया कॉलेज फेस्ट में डांस
  • कमली-कमली गाने पर किया डांस
  • टीचर्स भी देखते रहे लड़की का डांस

College Girl Dance Video: स्कूल में जब कोई प्रोग्राम होता है तो लड़के-लड़कियां जमकर डांस करते हैं। इस दौरान फिल्मी गानों पर छात्र-छात्राएं अपने डांस परफॉर्मेंस से महफिल लूट लेते हैं। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो राह है। इस वीडियो में एक लड़की कॉलेज फेस्ट में कटरीना कैफ के गाने पर इतना जबरदस्त डांस करती है, जिसे देखकर कॉलेज में मौजूद छात्र-छात्राएं दिल हार बैठते हैं। लड़की इतना धुआंधार डांस करती है कि खुद टीजर भी उसका डांस देखते रह जाते हैं।

कटरीना कैफ के गाने पर लड़की का डांस

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को इंस्टाग्राम के its_.shubhi._ हैंडल से शेयर किया गया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है- 'आईपीएस एकेडमी इंदौर से कमली गर्ल।' वीडियो में आप देख सकते हैं कि कॉलेज फेस्ट में कैटरीना कैफ का गाना 'कमली कमली' बज रहा होता है। यह गाना 'धूम 3' फिल्म का है। इस गाने पर कैटरीना कैफ ने बहुत ही जोरदार डांस किया था। कैटरीना कैफ के डांस और इस गाने का क्रेज आज भी युवाओं के बीच बना हुआ है। देखें वीडियो-

End Of Feed