Video: स्‍कूल के इवेंट में 'चिगी विगी' गाने पर लड़की ने किया डांस, वीडियो देख यूजर्स का चढ़ा पारा

Viral Video: एक्‍स पर 5 अगस्‍त को पोस्‍ट किए गए इस वीडियो में एक बोर्ड दिख रहा है जिसमें स्‍कूल के नाम के आगे नोएडा लिखा हुआ है, इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो नोएडा के स्‍कूल का है। मगर टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

कॉलेज में डांस करती लड़की।
मुख्य बातें
  • स्‍कूल में डांस करती लड़की का वीडियो वायरल
  • लड़की की ड्रेस को देख भड़के यूजर्स
  • 2 दिन में 1,16,900 लोगों ने देखा वीडियो

Viral Video: देश भर के तमाम बड़े-छोटे के कॉलेजों में इवेंट्स के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं। फ्रेशर पार्टी, क्रिसमस पार्टी, न्‍यू ईयर और एनुअल फेस्‍ट जैसे सैकड़ों इवेंट कॉलेजों में होते हैं। इन इवेंट्स में कॉलेज या यूनिवर्सिटी के काफी स्‍टूडेंट्स परफॉर्मेंस देते हैं। हाल ही में एक स्‍कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है जिसमें लड़की को बॉलीवुड सॉन्‍ग 'चिगी विगी' पर डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में लड़की की ड्रेस को देख कई सोशल मीडिया यूजर्स का पारा चढ़ गया और लोगों ने जमकर क्‍लास लगाई।

माइक्रोब्‍लॉगिंग साइट एक्‍स पर @Babymishra नामक अकाउंट से 5 अगस्‍त को एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में एक बोर्ड दिख रहा है जिसमें स्‍कूल के नाम के आगे नोएडा लिखा हुआ है, इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो नोएडा के स्‍कूल का है। मगर टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी वायरल वीडियो या नाम इत्यादि की पुष्टि नहीं करता है। बहरहाल, वीडियो में आप देख सकते हैं कि, लड़की ने सफेद रंग की क्रॉप ड्रेस पहनी और सफेद जूते पहने हैं। वीडियो में लड़की ने 'चिगी विगी' गाने पर अपने डांस मूव्‍स दिखाए और फिर वापस लौट गई। अब इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स काफी भड़क गए हैं।

वीडियो को अब तक एक हजार लोगों ने लाइक किया है 1,16,900 लोगों ने देखा है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा कि, 'आजकल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कम डांस ज्यादा चल रहा है। अब इनका नाम बदल कर यूनिवर्सिटी ऑफ अय्याशी रख देना चाहिए।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'पढ़ लिखकर क्‍या होगा, पढ़ने-लिखने की रील कौन बनाएगा ?' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'कैसा भद्दा शरीर है और कैसा बेहूदा नाच और समझ अपने को रही है हूर की परी।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'इनको बस यही वाली आज़ादी चाहिए होती है !!' पांचवें यूजर ने कहा कि, 'अरे भाई, ये यूनिवर्सिटीज शायद फैशन शो और मीम प्रतियोगिताओं के लिए बन रही हैं! लगता है, अब डिग्री के साथ स्टाइल भी सिखाएंगे!'

End Of Feed