VIDEO: कॉलेज के इवेंट में 'चोली के पीछे क्‍या है' गाने पर लड़की ने किया डांस, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Viral Video: अपने कॉलेज के फंक्‍शन में डांस कर रही लड़की का वीडियो एक्‍स पर @divya_gandotra नामक यूजर ने शेयर किया है। इसमें लड़की सफेद क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने हुए 'क्रू' फिल्‍म के गाने पर एनर्जी से डांस करते दिख रही है।

लड़की का डांस वायरल।

लड़की का डांस वायरल।

Viral Video: आजकल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा माध्‍यम बन चुका है। इसी माध्‍यम को आधार बनाकर बच्चे, युवा और यहां तक बुजुर्ग भी रील्‍स बना-बनाकर इंस्‍टाग्राम पर फेमस हो रहे हैं। कई वीडियो और रील डांस पर आधारित होते हैं जो कि सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खूब देखे और पसंद किए जाते हैं। जब कोई वीडियो यूजर्स खूब पसंद करने लगते हैं तो वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इसी कड़ी एक में वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कॉलेज फेस्‍ट के दौरान एक लड़की को 'चोली के पीछे क्‍या है' गाने पर डांस परफॉर्मेंस देते हुए द‍िखाया गया है। हालांकि इस वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स ने आपत्ति जताई है और इसे फूहड़ बताया है। जिसके बाद से ही वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है।

यह भी पढ़ें: तंजानिया की कंटेंट क्रिएटर नीमा पॉल ने गाया श्रेया घोषाल का 'साथिया' सॉन्‍ग, वीडियो देख तारीफ करते रहे यूजर्स

इंस्‍टाग्राम पर वीडियो वायरल

अपने कॉलेज के फंक्‍शन में डांस कर रही लड़की का वीडियो एक्‍स पर @divya_gandotra नामक यूजर ने शेयर किया है। इसमें लड़की सफेद क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने हुए 'क्रू' फिल्‍म के गाने पर एनर्जी से डांस करते दिख रही है। ये गाना 'चोली के पीछे क्‍या है' हालिया रिलीज फिल्‍म क्रू का है जिसे दिलजीत दोसांझ, अलका याग्निक और इला अरुण द्वारा गाया गया है। वीडियो को अब तक एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

सोशल मीडिया पर छिड़ी बहसये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है। जिसमें कई लोगों ने सवाल उठाया है कि क्या ऐसी गतिविधियां एक शैक्षणिक संस्थान के भीतर उचित हैं। कुछ लोगों ने लड़की के डांस पर सवाल उठाने वालों को जवाब दिया है। हालांकि कई लोगों ने वीडियो में नैतिकता को लेकर चिंता जताई है। एक यूजर ने कहा कि, 'कॉलेज फेस्ट के नाम पर नैतिकता नए निचले स्तर पर पहुंच रही है।'

यह भी पढ़ें: ऑटो ड्राइवर ने बेटी की पढ़ाई को लेकर सवारी से मांगी सलाह, फिर VIDEO में कही ऐसी बात कि दिल खुश हो जाएगा

दूसरे यूजर ने जवाब देते हुए पूछा कि, 'इसमें गलत क्‍या है ?' तीसरे यूजर ने कटाक्ष करते हुए कहा कि, 'कॉलेज फेस्ट के नाम पर नैतिकता नई ऊंचाई पर पहुंच रही है।' एक अन्‍य यूजर ने लिखा कि, 'कॉलेज में बैली डांस की उम्मीद करना चीजों को बहुत आगे ले जाने की बात लगती होगी लेकिन अश्लीलता की आलोचना करना जरूरी है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited