VIDEO: कॉलेज के इवेंट में 'चोली के पीछे क्‍या है' गाने पर लड़की ने किया डांस, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

Viral Video: अपने कॉलेज के फंक्‍शन में डांस कर रही लड़की का वीडियो एक्‍स पर @divya_gandotra नामक यूजर ने शेयर किया है। इसमें लड़की सफेद क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने हुए 'क्रू' फिल्‍म के गाने पर एनर्जी से डांस करते दिख रही है।

लड़की का डांस वायरल।

Viral Video: आजकल अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा माध्‍यम बन चुका है। इसी माध्‍यम को आधार बनाकर बच्चे, युवा और यहां तक बुजुर्ग भी रील्‍स बना-बनाकर इंस्‍टाग्राम पर फेमस हो रहे हैं। कई वीडियो और रील डांस पर आधारित होते हैं जो कि सोशल मीडिया यूजर्स के बीच खूब देखे और पसंद किए जाते हैं। जब कोई वीडियो यूजर्स खूब पसंद करने लगते हैं तो वो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। इसी कड़ी एक में वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें कॉलेज फेस्‍ट के दौरान एक लड़की को 'चोली के पीछे क्‍या है' गाने पर डांस परफॉर्मेंस देते हुए द‍िखाया गया है। हालांकि इस वीडियो को लेकर कुछ यूजर्स ने आपत्ति जताई है और इसे फूहड़ बताया है। जिसके बाद से ही वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर एक नई बहस छिड़ गई है।

इंस्‍टाग्राम पर वीडियो वायरल

अपने कॉलेज के फंक्‍शन में डांस कर रही लड़की का वीडियो एक्‍स पर @divya_gandotra नामक यूजर ने शेयर किया है। इसमें लड़की सफेद क्रॉप टॉप और स्कर्ट पहने हुए 'क्रू' फिल्‍म के गाने पर एनर्जी से डांस करते दिख रही है। ये गाना 'चोली के पीछे क्‍या है' हालिया रिलीज फिल्‍म क्रू का है जिसे दिलजीत दोसांझ, अलका याग्निक और इला अरुण द्वारा गाया गया है। वीडियो को अब तक एक मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

End Of Feed