VIDEO : शाहरुख खान के गाने पर इस लड़की के डांस मूव्‍स देख आप भी हो जाएंगे फिदा, मिल चुके हजारों लाइक्‍स

Viral Video : इंस्टाग्राम यूजर @dhreetivithlani ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में 'ये मेरा दिल' गाने पर कोरियोग्राफी की गई है। एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गए इस वीडियो में व्यक्तियों का एक छोटा समूह दिख रहा है।

डांस करती हुई लड़की। (तस्‍वीर साभार : @dhreetivithlani /Instagram)

Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर लोग अपनी तरह-तरह की स्किल की वीडियो या फिर रील के माध्‍यम से प्रचारित करते हैं। इंस्‍टाग्राम लोगों को डांस या कोई न कोई ऊर्जावान एक्टिविटी करते देख आपका भी मन उस गतिविधि को करने का होता होगा। इसी क्रम इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कि एक लड़की को थिरकते हुए देखा जा सकता है। उसके डांस मूव्स सचमुच ऐसे हैं कि, जिसे देख कोई भी दीवाना हो जाए। दरअसल, शाहरुख खान की फिल्‍म डॉन-2 में गायिका सुनिधि चौहान का 'ये मेरा दिल' टाइटल से एक गाना था, जिसकी धुन और लिरिक्‍स आज भी लोगों को थिरकने के लिए मजबूर कर देते हैं। ये वायरल वीडियो इसी गाने पर आधारित है जो कि सोशल मीडिया पर बवाल मचाए हुए है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

क्‍या है वीडियो में

इंस्टाग्राम यूजर @dhreetivithlani ने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में 'ये मेरा दिल' गाने पर कोरियोग्राफी की गई है। एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गए इस वीडियो में व्यक्तियों का एक छोटा समूह दिख रहा है। इस गाने पर की गई कोरियोग्राफी इतनी कमाल की है कि कोई भी इसकी बीट पर थिरकने को मजबूर हो जाए। वीडियो में दिख रहा है जैसे ही गाना बजना शुरू होता है वैसे ही लड़की आत्‍मविश्‍वास से लबरेज होकर ऊर्जा व जुनून से डांस करने लगती है। उसके डांस को देख वहां मौजूद लोग भी उत्‍साहित हो जाते हैं और उसकी हौसलाअफजाई करते हैं, जिसे देख दिल खोलकर डांस करने लगती है।

संबंधित खबरें
End Of Feed