VIDEO : शाहरुख खान के गाने पर इस लड़की के डांस मूव्स देख आप भी हो जाएंगे फिदा, मिल चुके हजारों लाइक्स
Viral Video : इंस्टाग्राम यूजर @dhreetivithlani ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में 'ये मेरा दिल' गाने पर कोरियोग्राफी की गई है। एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गए इस वीडियो में व्यक्तियों का एक छोटा समूह दिख रहा है।
डांस करती हुई लड़की। (तस्वीर साभार : @dhreetivithlani /Instagram)
क्या है वीडियो में
इंस्टाग्राम यूजर @dhreetivithlani ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में 'ये मेरा दिल' गाने पर कोरियोग्राफी की गई है। एक स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गए इस वीडियो में व्यक्तियों का एक छोटा समूह दिख रहा है। इस गाने पर की गई कोरियोग्राफी इतनी कमाल की है कि कोई भी इसकी बीट पर थिरकने को मजबूर हो जाए। वीडियो में दिख रहा है जैसे ही गाना बजना शुरू होता है वैसे ही लड़की आत्मविश्वास से लबरेज होकर ऊर्जा व जुनून से डांस करने लगती है। उसके डांस को देख वहां मौजूद लोग भी उत्साहित हो जाते हैं और उसकी हौसलाअफजाई करते हैं, जिसे देख दिल खोलकर डांस करने लगती है।
लोगों ने कुछ इस तरह किया रिएक्ट
@dhreetivithlani ने इंस्टाग्राम पर ये वीडियो कुछ दिन पहले ही शेयर किया है। इस वीडियो को अब तक हजारों लोग लाइक कर चुके हैं। कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट कर उसके डांस मूव्स और ड्रेस की तारीफ भी की है। वहीं इस वीडियो को लगातार शेयर भी किया जा रहा है। एक यूजर ने इस पर लिखा है कि, एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'आप आत्मविश्वास से चमक रही हैं !' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'कितना मस्त डांस किया आपने हम तो दीवाने हो गए आपके।' एक और इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा कि, 'मुझे और मेरी मां को आपका डांस बहुत पसंद आया ! आप कमाल की हैं।' इसके अलावा एक यूजर ने लड़की की ड्रेस की तारीफ करते हुए लिखा है कि, 'आपने ये कार्गो ट्राउज़र कहां से लिया।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited