Viral Video: एग्जाम खत्म होने की खुशी में बच्ची ने किया ऐसा डांस, लोग बोले - ये है परीक्षा समाप्ति नृत्य

ट्विटर पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बच्ची अपनी परीक्षा खत्म होने की खुशी में ऐसा डांस कर रही है, जिसे देखकर आप अपना माथा पीटने लगेंगे।

एग्जाम खत्म होने की खुशी में बच्ची ने किया गजब का डांस (Photo Credit - Twitter)

मुख्य बातें
  • एग्जाम खत्म करने की खुशी
  • बच्ची ने किया कमाल का डांस
  • जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो

Exam Ending Celebration Viral Video: कई बार ऐसा होता है, जब कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है, जिससे बचपन याद आने लगता है। ऐसे वीडियोज को देखने के बाद ऐसा लगता है, जैसे हम खुद अपना बचपन देख रहे हो और उसे महसूस कर रहे हो। हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक बच्ची डांस करती नजर आ रही है लेकिन जब आप उसकी खुशी का राज जानेंगे तो आप भी मुस्कुरा देंगे।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक छोटी बच्ची अपने स्कूल का बैग लेकर डांस करती नजर आ रही है, जिसका कारण बेहद ही अनोखा है। दरअसल, उसकी खुशी का राज उसका एग्जाम है, जो अब खत्म हो चुका है। ऐसे में एग्जाम खत्म होने के बाद बच्ची का ये डांस कमाल का है। इस डांस वीडियो को जो भी देख रहा है, वह काफी तारीफ कर रहा है और मौज भी ले रहा है।

एग्जाम खत्म होने की खुशी में बच्ची ने किया गजब का डांस

ट्विटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Video) पर यूजर्स के काफी कमेंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में एक यूजर ने लिखा है कि बच्चे वाकई में दिल के सच्चे होते हैं। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि इस बच्ची की मस्ती ने तो बचपन का दिन याद दिला दिया। बता दें, इस वीडियो को '@arvindchotia' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस पर अब तक 5.7 लाख से अधिक व्यूज आ चुके हैं और 8 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है। तो बताइए आपको ये वीडियो कैसी लगी?

End Of Feed