Video: 'दीदी' ने खड़ी बाइक में पीछे से मारी टक्कर, फिर बाइक वाले की ही बता दी गलती, लोगों ने पीट लिया अपना माथा

Scooty Girl Video: एक लड़की अपनी स्कूटी को सड़क के किनारे खड़ी बाइक में पीछे से ठोकती है। इसके बाद बाइक वाले की ही सारी गलती बता देती है। यह देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। शायद लड़की पैर से स्कूटी रोक रही थी और ब्रेक मारना भूल गई थी।

स्कूटी गर्ल वीडियो (इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • वीडियो देखकर हैरान रह जाएंगे आप
  • पीछे से स्कूटी ठोककर भड़क जाती है लड़की
  • आगे खड़े बाइक वाले की बताती है गलती

Scooty Girl Video: सोशल मीडिया अब आपको फनी वीडियो की भरमार मिल जाएगी। कुछ वीडियो इतने ज्यादा फनी होते हैं, जिन्हें देखकर मजा ही आ जाता है। आपको कई ऐसे वीडियो देखने को मिले होंगे, जिसमें गलती किसी और की होती है, लेकिन बता इल्जाम किसी और पर लग जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है। इसमें एक लड़की अपनी स्कूटी को सड़क के किनारे खड़ी बाइक में पीछे से ठोकती है। इसके बाद बाइक वाले की ही सारी गलती बता देती है। यह देखकर लोग हैरान रह जाते हैं।

संबंधित खबरें

खड़ी बाइक में टक्कर मारती है लड़की

संबंधित खबरें

वीडियो की शुरुआत में नजर आता है कि सड़क किनारे एक बाइक सवार गाड़ी रोककर खड़ा हुआ है। वह शायद किसी दुकान से कुछ खरीदने के लिए सड़क के किनारे खड़ा हुआ था। इसी बीच पीछे से एक स्कूटी सवार लड़की फुल स्पीड में आती है और खड़ी बाइक में अपनी स्कूटी ठोक देती है। आप देख सकते हैं कि लड़की स्कूटी में ब्रेक नहीं मारती है और स्कूटी की टक्कर बाइक से हो जाती है। शायद लड़की पैर से स्कूटी रोक रही थी और ब्रेक मारना भूल गई थी। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
End Of Feed