Viral Video: खतरों की खिलाड़ी निकली ये बच्ची, छिपकली-कॉकरोच और अजगर के साथ खेलती है खतरनाक खेल
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक छोटी बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें वो ढेर सारी छिपकली, कॉकरोच और अजगर के साथ खेलती हुई दिख रही है। इस वीडियो ने नेटिजन्स को आश्चर्य में डाल दिया है।
जानवरों के साथ खेलती बच्ची।
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बच्ची के वीडियो ने तहलका मचा दिया है। इस बच्ची का वायरल वीडियो देखने के बाद यूजर्स इसे असली खतरों की खिलाड़ी मान हैं। असल में बच्ची वीडियो में छिपकली, मेंढक, सितारा मछली, अजगर और बड़े अजगरों के साथ ऐसे खेल रही है जैसे वो जानवर खिलौने हों। ये वीडियो सोशल मीडिया पर यूजर्स को बुरी तरह से डरा भी रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसे देखने के बाद कई सारे नेटिजन्स ने इस पर प्रतिक्रिया भी है।
क्या है वीडियो में
इंस्टाग्राम पर ये वीडियो pet_lover_kenz नामक पेज अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में दिख रहा है कि एक छोटी बच्ची जमीन में ढेर सारी छिपकलियों के साथ लेटी और उनके साथ खेल रही है। इसके बाद उसके पास कुछ कछुए दिखते हैं जिन्हें वो बच्ची कुछ खिलाने की कोशिश कर रही है। फिर उसके हाथ में मेढ़क और सितारा मछली भी दिखें जिन्हें लेकर वो फ्लैक्स मारती हुई दिखी इन सबके बाद बच्ची ने दो अजगर अपने में गले में लिपटा लिए जो कि देखने में काफी खतरना लग रहा है। ये सब देखने क बाद यूजर्स कार दिमाग चकरा गया।
यूजर्स ने इस तरह किया रिएक्ट
इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि, ये लड़की असल में खतरों की खिलाड़ी है। एक यूजर ने वीडियो पर लिखा कि, 'वह सचमुच मेरे सारे डर के साथ खेल रही है।' दूसरे ने कहा कि, 'वह बचपन में खतरों के खिलाड़ी जीतती हैं।' तीसरे ने लिखा है कि, 'साल्मोनेला बैक्टीरिया से सावधान रहें और इसे ध्यान में रखते हुए अपने बच्चे को ऐसा करने दें लेकिन कृपया सावधान रहें।' वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि, 'भई मैं थो डर से देख कर भाग जाऊंगी।' इस तरह से कई लोगों ने बच्ची के वीडियो पर प्रतिक्रियाएं दी हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शाश्वत गुप्ता author
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited