Viral Video: घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज तो खुश हो गई गर्लफ्रेंड, फिर कर दिया ऐसा काम लड़की ने सरेआम जड़ दिया तमाचा
Girlfriend Boyfriend Video: प्रपोजल से लड़की भी बहुत खुश होती है, लेकिन इसके बाद कुछ ऐसा होता है कि उसने सबके सामने अपने बॉयफ्रेंंड को तमाचा जड़ दिया। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो देखकर लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा है।
गर्लफ्रेंड ने जड़ा तमाचा
- स्टेडियम में लड़के ने किया प्रपोज
- पहले गर्लफ्रेंड हो जाती है खुश
- फिर सबके सामने जड़ देती है थप्पड़
वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़का सबसे पहले अपने घुटनों पर बैठता है और प्रेमिका को प्रपोज करता है। इस दौरान टोरंटो ब्लू जेज और बोस्टन रेड सोक्स मेजर लीग बेसबॉल गेम चल रहा था। दोनों गर्लफ्रेंड और ब्वॉयफ्रेंड यह मैच देखने पहुंचे थे। तभी अचानक लड़का खड़ा होता है और अपनी गर्लफ्रेंड के सामने घुटनों पर बैठ जाता है। यह देखकर लड़की काफी खुश हो जाती है। लड़का सबसे पहले अपनी प्रेमिका को Kiss करता है इसके बाद उसे 'आई लव यू' बोलता है। देखें वीडियो-
संबंधित खबरें
प्रपोजल से खुश होने के बाद भी थप्पड़ जड़ देती है गर्लफ्रेंड
यहां तक तो लड़की काफी खुश थी और उसे समझ नहीं आ रहा होता है कि आखिर यह सब चल क्या रहा है। वह खुशी के मारे अपने मुंह पर हाथ रख लेती है। उसे लगता है कि उसका प्रेमी अब रिंग निकालकर उसे शादी के लिए प्रपोज करेगा। इन दोनों कपल के बीच ये सब होता देख मैच देखने आए दर्शकों का ध्यान भी उनकी तरफ चला जाता है। यहां तक कि मैच को कवर कर रहे कैमरा भी उधर ही घूम जाते हैं। इसके अलावा लोग अपने फोन निकालकर उनका वीडियो बनाने लगते हैं। तभी लड़की एक जोरदार तमाचा अपने बॉयफ्रेंड को जड़ देती है।
दरअसल, अपनी गर्लफ्रेंड के सामने घुटनों पर बैठकर बॉयफ्रेंंड अपनी जीन्स की पॉकेट से एक ब्लैक कलर का बॉक्स निकालता है। गर्लफ्रेंंड के साथ-साथ सारे लोगों को लगता है कि बॉक्स में रिंग होगी। हालांकि, उसमें रिंग की जगह लॉलीपॉप निकलता है। यह देखकर लड़की गुस्से से लाल हो जाती है और सबके सामने अपने बॉयफ्रेंड को जोरदार तमाचा जड़ देती है। वीडियो को जॉमबॉय मीडिया नाम के ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ये प्रपोजल असली था या फिर एक प्रैंक।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited