बॉलीवुड गाने पर 90 साल की दादी का डांस, देखकर होश ना उड़ जाएं तो कहना

Viral Video: हिंदी फिल्म करण-अर्जुन के गाने पर बुजुर्ग दादी ने ऐसा हाहाकारी डांस किया कि देखकर होश उड़ जाएंगे। वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है।

बॉलीवुड गाने पर दादी ने किया जबरदस्त डांस। (फोटो- स्क्रीनशॉट)

Viral Video: इंटरनेट पर सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां कब क्या सामने आ जाए कुछ पता नहीं चलता है। मगर यहां डांस से जुड़े वीडियो सबसे ज्यादा अपलोड किए जाते हैं। इनमें कुछ तो इनमें इतने मजेदार होते हैं जो आते ही छा जाते हैं और लंबे समय तक देखे जाते हैं। अभी एक ऐसा ही जबरदस्त वीडियो सामने आया है। वीडियो करीब 90 साल की दादी से जुड़ा है, जिन्होंने बॉलीवुड गाने पर ऐसा डांस किया कि बस देखते रह जाएंगे। दादी के डांस से जुड़ा ये वीडियो अभी तक लाखों व्यूज बटोर चुका है।

बुजुर्ग दादी ने किया जबरदस्त डांस

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो किसी घर का मालूम होता है। जहां खुशी का माहौल है और घर के सदस्य एक-एक कर डांस कर रहे हैं। मगर इसी बीच दादी भी डांस के लिए उठ खड़ी हुईं। बैकग्राउंड में हिंदी फिल्म करण-अर्जुन का गाना 'गुप चुप गुप चुप' बजता है। फ्रेम में फिर जो कुछ दिखा बस देखते रह जाएंगे। गाने बजते ही दादी ने के पहले स्टेप नने ही हिला दिया। उनका एक-एक डांस स्टेप ऐसा लगता है कि मानो सचमुच कोई एक्ट्रेस डांस कर रही हो।

यहां देखिए वीडियो

दादी के डांस से जुड़ा ये जबरदस्त वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर छा गया है। इसपर नेटिजन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर dramebaazchhori99 नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।

End Of Feed