Viral Video: शादी होते ही कंट्रोल खो बैठा दूल्हा! रास्ते में ही उठाने लगा दुल्हन का घूंघट और फिर..

Dulha Dulhan Video: शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ वापस लौट रहा है। दूसरी तरफ दूल्हे से कंट्रोल नहीं होता है और वह अपनी दुल्हन का चेहरा किसी भी तरह देख लेना चाहता है।

दूल्हा दुल्हन का वीडियो (इंस्टाग्राम)

Dulha Dulhan Video: भारत में शादी और बारात के वीडियो लोग जमकर देखते हैं। आए दिन दूल्हा-दुल्हन से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कई वीडियो ऐसे होते हैं, जिसमें दूल्हा या दुल्हन अपनी हरकतों से शादी में आए मेहमानों को हंसा देते हैं। इसके अलावा दूल्हा-दुल्हन के डांस वीडियो भी यूजर्स को बहुत पसंद आते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दूल्हा ऐसी हरकत करता नजर आ रहा है, जिसे देखकर शादी में आए सारे बाराती हैरान रह जाते हैं।

वीडियो देखकर छूट जाएगी आपकी हंसी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी के बाद दूल्हा अपनी दुल्हन को लेकर ढोल-नगाड़ों के साथ वापस लौट रहा है। हालांकि, दूल्हे से कंट्रोल नहीं होता है और वह अपनी दुल्हन का चेहरा किसी भी तरह देख लेना चाहता है। इसके बाद वह सबके सामने कहता है कि एक मिनट रूको मुझे दुल्हन का चेहरा देखना है। यह कहते ही वह बीच रास्ते में ही दुल्हन का घूंघट उठा देता है। दूल्हन का घूंघट उठाकर दूल्हा जो बात कहता है, उसे सुनकर सारे बाराती खिलखिलाकर हंस पड़ते हैं। देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा अपनी दुल्हन का घूंघट उठाकर अगले ही पल नीचे कर देता है। इसके बाद उसके मुंह से बरबस ही निकल पड़ता है, 'वाह भाई वाह।' इससे यह प्रतीत होता है कि दुल्हन उम्मीद से ज्यादा खूबसूरत थी और दूल्हे को पसंद थी। दूल्हे की यह हरकत देख पीछे खड़े एक चाचा कहते हैं, 'चलिए हो गया हो तो आगे ठीक से देख लेना।' वीडियो में यह सीन बहुत ही ज्यादा फनी लगता है। वीडियो को @bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है।

End Of Feed