VIDEO: हरिद्वार में हर की पौड़ी पर भक्तों ने लगाया गंदगी का अंबार, घाट का ऐसा हाल देख भड़के यूजर्स
Har Ki Paudi Video: वीडियो की शुरुआत में ही आप घाट के किनारे सीढ़ियों पर प्लास्टिक के ढेर देख सकते हैं। वीडियो शूट करने वाले शख्स ने दिखाया कि, कैसे पूरा घाट प्लास्टिक, कपड़ों और पूजा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों के अवशेषों से भरा पड़ा है।
हर की पौड़ी का नजारा।
Har Ki Paudi Video: हरिद्वार में प्रसिद्ध हर की पौड़ी पर रोजाना हजारों-लाखों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। इन दिनों यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें आप गंगा घाट की सीढि़यों पर हर तरफ गंदगी देख सकते हैं। दरअसल, 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा पर गंगा में डुबकी लगाने और प्रार्थना करने के लिए भक्तों की काफी भीड़ हरिद्वार में एकत्र हुई, जिसके बाद अब यहां का नजारा बहुत खराब हो गया। इसे देखने के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने नाराजगी व्यक्त की। इस वीडियो पर एक्स पर शेयर किया गया था जिसे अब कई लोग रीट्वीट कर रहे हैं।
एक्स पर वायरल हो रहा वीडियो
एक्स हैंडल @askbhupi द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी शुरुआत में ही आप घाट के किनारे सीढ़ियों पर प्लास्टिक के ढेर देख सकते हैं। वीडियो शूट करने वाले शख्स ने दिखाया कि, कैसे पूरा घाट प्लास्टिक, कपड़ों और पूजा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चीज़ों के अवशेषों से भरा पड़ा है। सीढ़ियों पर भक्तों को देखा जा सकता है, जिनमें से कुछ पूजा-अर्चना कर रहे हैं। @askbhupi की पोस्ट पर लिखा गया है कि, 'हरिद्वार में हर की पौड़ी का वीडियो। अब हर काम तो सरकार नहीं कर सकती और क्या लोग इतने भी जागरूक नहीं कि अपने साथ लाए इन प्लास्टिक को उठाकर डस्टबिन में नहीं डाल सके।' एक्स पर वीडियो को अब तक 17,000 से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इसे देखने के बाद इंटरनेट पर यूजर्स नाराज भी हो गए हैं।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया
एक यूजर ने लिखा कि, 'लोगों को गंगा नदी पर भरोसा नहीं है, वे सब सिर्फ़ दिखावा करने के लिए यहां आते हैं। नहाने के लिए गंगा नदी साफ होनी चाहिए, लेकिन वे घाटों की सफाई का ध्यान नहीं रखना चाहते। पाखंडियों को फटकार लगनी चाहिए।' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'भारत एक महान देश है, लेकिन सफाई और नागरिक भावना के मामले में भारतीय सबसे बुरे हैं।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'यह सच है कि सरकार सब कुछ नहीं कर सकती, लेकिन मेरे भाई, यह सरकार हर चीज के लिए पैसे क्यों लेती है? जब नगर निगम को कोई काम ही नहीं करना है, तो टैक्स क्यों वसूला जाता है?'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
Desi Jugaad: ये है गांव का असली देसी जुगाड़, एक तरफ से ठंडा पानी डालिए और दूसरी तरफ से गर्म पानी निकालिए
Ajab Gajab: मुंबई में स्थित है एक अनोखा घर, शहर के बाकी हिस्सों से 2°C कम रहता है तापमान, इस कारण हो पाया संभव
Optical Illusion: कोहली की भीड़ में कहीं खो गए हैं रोहित, क्रिकेट के बड़े-बड़े फैन ढूंढने में हुए फेल, क्या आपमें है दम
Viral Photo: 66 साल पहले चॉकलेट से भी सस्ता था सोना, 1 तोले की कीमत जान उड़ जाएंगे होश
Video: आपकी फेवरेट कॉफी के साथ शख्स ने किया अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट, बना दिया कॉर्न कॉफी, देखकर भड़के लोग
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited