Viral Video: 8 किलो का 'बाहुबली' समोसा देखकर हर्ष गोयनका की पत्नी की ऐसी है चाहत! जानकर आएगा मजा

Viral Video: आजकल मार्केट में आलू-मटर के समोसे के अलावा पनीर समोसा, चाउमीन समोसा, पास्ता समोसा और चॉकलेट समोसा भी मिलता है। इन दिनों एक समोसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है।

बाहुबली समोसा

मुख्य बातें
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बाहुबली समोसा
  • बाहुबली समोसे का वजन है 8 किलोग्राम
  • समोसा खाने के लिए चाकू से काटना पड़ता है
Viral Video: समोसा हर किसी को पसंद होता है। बच्चे हों, जवान हों या बुजुर्ग भारत में हर किसी को समोसा अच्छा लगता है। कई लोग तो ऐसे होते हैं, जो एक बार में दस-दस समोसा खा जाते हैं। वहीं कई लोग ज्यादा समोसा तो नहीं खा पाते हैं, लेकिन उन्हें भी समोसा खाना अच्छा लगता है। आपने तरह-तरह के समोसे खाए होंगे। आजकल मार्केट में आलू-मटर के समोसे के अलावा पनीर समोसा, चाउमीन समोसा, पास्ता समोसा और चॉकलेट समोसा भी मिलता है। इसके अलावा भी कई तरह के समोसे मार्केट में उपलब्ध हैं।
संबंधित खबरें

हर्ष गोयनका ने किया ऐसा ट्वीटइन दिनों एक समोसे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है। इसके साथ ही उन्होंंने एक मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, 'इस दिवाली मेरी पत्नी ने सभी मिठाईयों के बाद मेरे खाने के लिए सिर्फ एक समोसा ऑर्डर किया है। वह चाहती है कि मैं सिर्फ एक समोसा खाऊंं।' अब आप वीडियो में समोसा देखें। बता दें कि इस समोसे का वजन 8 किलोग्राम है। देखें वीडियो-
संबंधित खबरें
यह समोसा उत्तर प्रदेश के मेरठ के एक दुकान पर मिलता है। इस समोसे को सिर्फ 30 मिनट में खाना है। इसके लिए आपको 51 हजार रुपये का ईनाम भी मिलेगा। इस समोसे का नाम 'बाहुबली' समोसा है। मेरठ के एक दुकानदार इस समोसे को बनाते हैं। शुभम नाम के शख्स यह दुकान चलाते हैं। इस समोसे में आलू और पनीर भरा जाता है। इसका स्वाद बहुत जबरदस्त है। इस समोसे की कीमत 1100 रुपये है। वहीं अगर कोई इस समोसे को आधे घंटे में खा लेता है तो उसे 51 हजार रुपये नकद पुरस्कार भी मिलेगा। वीडियो में दिख रही लड़की एक फूड ब्लॉगर है। वह इस बाहुबली समोसे का एक टुकड़ा चाकू से काटते नजर आ रही है।
संबंधित खबरें
End Of Feed