Viral Video : हर‍ियाणवी ताऊ का स्‍वैग, एक हाथ में स्‍टेयरिंग तो दूसरे में हुक्‍का, निराला अंदाज देख दंग रह गए लोग

Viral Video : ये व‍ीडियो एक्‍स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में हरियाणा रोडवेज की HR 55W 9038 की बस फर्राटे से दौड़ती हुई चली जा रही है, जिसमें हरियाणा का ये ड्राइवर हुक्‍का पीते हुए बस चला रहा है।

​viral video, haryanavi tau viral video, haryanavi bus driver viral video, haryanavi bus driver hukka video, trending news

हरियाणा रोडवेज का वायरल वीडियो।

Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर रील्‍स और वीडियो बनाने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। हर कोई चाहे वो युवा हो या फिर बुजुर्ग व्‍यूज पाने की लालसा में कैमरे के आगे कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी ज्‍यादा चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे हर‍ियाणा रोडवेज का एक बस ड्राइवर हुक्‍का पीते हुए बस चला रहा है। हालांकि ये बुजुर्ग ड्राइवर अपनी मस्‍ती में पूरी तरह झूम रहा है, इसके बावजूद इसे हादसे का कोई डर नहीं दिख रहा है।

क्‍या है वीडियो में

ये व‍ीडियो एक्‍स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में हरियाणा रोडवेज की HR 55W 9038 की बस फर्राटे से दौड़ती हुई चली जा रही है। दूसरी कार के अंदर बैठे हुए शख्‍स ने जब कैमरा ऑन किया तो पाया कि हरियाणा का ये ड्राइवर हुक्‍का पीते हुए बस चला रहा है। हालांकि कार में बैठे शख्‍स ने मना करने की कोशिश भी, लेकिन इसका ड्राइवर पर कोई खास असर नहीं पड़ा। वीडियो को अब तक 8,973 व्‍यूज मिल चुके हैं।

यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने इस पर अलग-अलग अंदाज से प्रतिक्रिया दी। किसी ने तंज करते हुए लिखा कि 'बीड़ी पी सकत, सिगरेट पी सकत, तो हम काहे हुक्‍का नहीं पी सकत ?' वहीं, दूसरे ने लिखा कि, 'क्‍या क्रेज़ी आदमी है, यार !'

लापरवाही बनती हादसे कारण

कई बार देखा जाता है कि, हाईवे पर लोग ऐसे काम करते हैं जो कि हादसे की वजह बनते हैं। इन्‍हीं हरकतों के कारण कई परिवार उजड़ जाते हैं और लापरवाही में लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए टाइम्‍स नाउ नवभारत ऐसे किसी वीडियो का समर्थन नहीं करता है और न हीं किसी को ऐसे कृत्‍य करने की सलाह देता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited