Viral Video : हर‍ियाणवी ताऊ का स्‍वैग, एक हाथ में स्‍टेयरिंग तो दूसरे में हुक्‍का, निराला अंदाज देख दंग रह गए लोग

Viral Video : ये व‍ीडियो एक्‍स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में हरियाणा रोडवेज की HR 55W 9038 की बस फर्राटे से दौड़ती हुई चली जा रही है, जिसमें हरियाणा का ये ड्राइवर हुक्‍का पीते हुए बस चला रहा है।

हरियाणा रोडवेज का वायरल वीडियो।

Viral Video : आजकल सोशल मीडिया पर रील्‍स और वीडियो बनाने का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। हर कोई चाहे वो युवा हो या फिर बुजुर्ग व्‍यूज पाने की लालसा में कैमरे के आगे कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों काफी ज्‍यादा चर्चा का विषय बन गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे हर‍ियाणा रोडवेज का एक बस ड्राइवर हुक्‍का पीते हुए बस चला रहा है। हालांकि ये बुजुर्ग ड्राइवर अपनी मस्‍ती में पूरी तरह झूम रहा है, इसके बावजूद इसे हादसे का कोई डर नहीं दिख रहा है।

संबंधित खबरें

क्‍या है वीडियो में

ये व‍ीडियो एक्‍स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो में हरियाणा रोडवेज की HR 55W 9038 की बस फर्राटे से दौड़ती हुई चली जा रही है। दूसरी कार के अंदर बैठे हुए शख्‍स ने जब कैमरा ऑन किया तो पाया कि हरियाणा का ये ड्राइवर हुक्‍का पीते हुए बस चला रहा है। हालांकि कार में बैठे शख्‍स ने मना करने की कोशिश भी, लेकिन इसका ड्राइवर पर कोई खास असर नहीं पड़ा। वीडियो को अब तक 8,973 व्‍यूज मिल चुके हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed