VIDEO: कभी नल को पानी पीते हुए देखा है, इस वीडियो को देखकर दिमाग का दही होना पक्‍का

Viral Video: वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर high.br0 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे एक नल के पास पानी से भरा हुआ बर्तन रखा हुआ है। वीडियो की शुरुआत में शख्‍स उसी बर्तन से पानी निकालता है और फिर नल की टोंटी के पास लगाता है।

नल का वीडियो।

Viral Video: सोशल मीडिया पर आपने देसी जुगाड़ तो बहुत देखे होंगे, लेकिन इस बार एक ऐसा देसी जुगाड़ सामने आया है जिसे देखने के बाद बड़े-बड़े वैज्ञानिक भी अपना माथा पीट लेंगे। आपने जुगाड़ से पानी गर्म करते हुए देखा होगा, जुगाड़ से रोशनी करते देखा होगा, जुगाड़ से पंखा-AC चलाते हुए देखा होगा...लेकिन क्‍या आपने कभी जुगाड़ से नल को पानी पीते हुए देखा है। अगर आपने नहीं देखा है तो आज हम आपको दिखाते हैं। दरअसल, इस तकनीक को देखने के बाद लोगों का दिमाग चकरा गया, लेकिन उनको अब तक तकनीक का जवाब नहीं पता चल पाया है।

इंस्‍टाग्राम पर वायरल हो रहा वीडियो

इस वायरल वीडियो को इंस्‍टाग्राम पर high.br0 नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे एक नल के पास पानी से भरा हुआ बर्तन रखा हुआ है। वीडियो की शुरुआत में शख्‍स उसी बर्तन से पानी निकालता है और फिर नल की टोंटी के पास लगाता है और धीरे-धीरे उसमें ये पानी गायब होने लगता है। जब उसे संदेह होता है तो वो यही प्रोसेस दोबारा करता है और पानी को दोबारा टोंटी के पास लगाता है और फिर पानी गायब हो जाता है। जिसके बाद शख्‍स टोंटी के पास हाथ रखता है। ये तकनीक यूजर्स ने कई बार देखी लेकिन उनको पता नहीं चला कि पानी जा कहां रहा है ?

यूजर्स ने दी प्रतिक्रिया

इस वीडियो पर एक के बाद एक कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है कि, 'प्‍यास सबको लगती है, गला सबका सूखता है।' दूसरे यूजर ने लिखा कि, 'गर्मी इतनी है कि नलके को भी प्‍यास लग गई।' तीसरे यूजर ने लिखा कि, 'प्‍यासी नल।' चौथे यूजर ने लिखा कि, 'भाई पहले प्‍यास बुझाता था और अब...!' एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, 'एक पाइप लगा दे वैक्‍यूम क्‍लीनर बन जाएगा।'

End Of Feed