Viral Video: इस शख्‍स ने छाती पर बनवाया स्‍व. रतन टाटा का फेस टैटू, बताई दिल छू लेने वाली वजह

Ratan Tata Face Tattoo: स्‍वर्गीय रतन टाटा के बारे में एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास कोई भी नफरत करने वाला नहीं था।' दूसरे ने लिखा, 'वह एक सच्चे सज्जन व्यक्ति थे।' तीसरे ने कहा, 'भारत ने अपना रतन (रत्न) खो दिया।' चौथे ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'टाटा सर एक लीजेंड हैं।'

रतन टाटा का फेस टैटू।
Ratan Tata Face Tattoo: भारत पिछले लगभग छह दिनों से दिग्‍गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर शोक में डूबा हुआ है। 86 वर्षीय रतन टाटा को गंभीर हालत में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां देर रात उनका देहांत हो गया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर पर भी शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया पर तरह-तरह से लोगों ने उनको श्रद्धांजलि दी। हाल ही में एक शख्‍स का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उसने छाती पर स्‍व. रतन टाटा का टैटू बनवाकर उन्‍हें श्रद्धांजलि दी। जब उससे पूछा गया कि ऐसा क्यों है, तो उसने एक दिल छू लेने वाली कहानी शेयर की जो रतन टाटा के परोपकारी स्‍वभाव को दर्शाती है।
टैटू आर्टिस्ट महेश चव्हाण ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा: 'भारत ने एक महान व्यक्ति को खो दिया है।' वीडियो की शुरुआत में उन्हें एक व्यक्ति की छाती पर टैटू बनाते हुए दिखाया गया है। वह उस व्यक्ति से यह भी पूछते हैं कि उसने शरीर में इस तरह का बदलाव क्यों करवाया। वह व्यक्ति बताता है कि उसके दोस्‍त को कैंसर की बीमारी के दौरान हॉस्पिटल्‍स के महंगे चार्ज और सहायता की कमी से काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। इस परिस्थिति में उन्हें टाटा ट्रस्ट का पता चला, जिसने उनके दोस्त को मुफ्त चिकित्सा उपचार प्रदान किया। इसी से शख्‍स ने प्रेरणा ली और सोचा कि वक्‍त आने पर वो भी इसी तरह जरूरतमंद लोगों की मदद करेगा।
वह व्यक्ति टाटा ट्रस्ट द्वारा बचाए गए अनगिनत लोगों के लिए अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त करता है और बताता है कि कैसे इस व्यक्तिगत अनुभव ने उसे रतन टाटा के सिद्धांतों का पालन करने के लिए प्रेरित किया। शख्‍स के मुताबिक, वह रतन टाटा को 'वास्तविक जीवन के भगवान' के रूप में देखता है और टैटू को टाटा के अमूल्य योगदान के लिए प्रशंसा के एक छोटे से प्रतीक के रूप में देखता है। स्‍वर्गीय रतन टाटा के बारे में एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'एक ऐसा व्यक्ति जिसके पास कोई भी नफरत करने वाला नहीं था।' दूसरे ने लिखा, 'वह एक सच्चे सज्जन व्यक्ति थे।' तीसरे ने कहा, 'भारत ने अपना रतन (रत्न) खो दिया।' चौथे ने कमेंट करते हुए कहा कि, 'टाटा सर एक लीजेंड हैं।'
End Of Feed