Viral Video: प्रोफेसर पर प्रैंक कर स्‍टूडेंट्स ने पूछा ऐसा सवाल, मजेदार जवाब देकर टीचर ने की बोलती बंद

Viral Video: 'You Can Sleep' एक ट्रेंडिंग प्रैंक है। इसमें क्‍लास के सभी लोग टीचर से पूछते हैं कि, You is sleep और You can sleep में कौन सा सही है ? जैसे ही टीचर You can sleep कहते हैं फौरन सभी लोग डेस्‍क पर सिर नीचे कर लेट जाते हैं।

टीचर के जवाब पर मजे लेते स्‍टूडेंट्स।
मुख्य बातें
  • हैदराबाद के कॉलेज का वीडियो हो रहा वायरल
  • स्‍टूडेंट द्वारा किया गया 'You Can Sleep' प्रैंक फेल
  • प्रोफेसर का मजेदार रिएक्‍शन हो रहा वायरल

Viral Video: हैदराबाद में स्‍टूडेंट्स के एक ग्रुप ने अपने प्रोफेसर को प्रैंक में फंसाने की कोशिश की, मगर वे सभी फेल हो गए। प्रोफेसर को उनकी चालों का पता चल गया और उन्‍होंने बच्‍चों के प्रैंक को ठेंगा दिखा दिया। हालांकि प्रोफेसर इस प्रैंक में नहीं फंसे, मगर उनके रिएक्‍शन ने इंस्‍टाग्राम यूजर्स को आकर्षित कर लिया। अब ये वीडियो काफी ज्‍यादा वायरल हो रहा है। ये वीडियो किसी इंजीनियरिंग कॉलेज का बताया जा रहा है। हालांकि, टाइम्‍स नाउ नवभारत इस बात की पुष्टि नहीं करता है। यहां छात्रों ने अपने एक प्रोफेसर पर वायरल “यू कैन स्लीप” ट्रिक खेलने की कोशिश की। स्‍टूडेंट्स को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उनके बुजुर्ग प्रोफेसर इंटरनेट-प्रेमी इंस्टाग्राम यूजर हैं, जो पहले से ही इस शरारत के बारे में अच्छी तरह से जानते थे।

दरअसल, 'You Can Sleep' एक ट्रेंडिंग प्रैंक है। इसमें क्‍लास के सभी लोग टीचर से पूछते हैं कि, You is sleep और You can sleep में कौन सा सही है ? जैसे ही टीचर You can sleep कहते हैं फौरन सभी लोग डेस्‍क पर सिर नीचे कर लेट जाते हैं। हैदराबाद के प्रोफेसर के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ। छात्रों ने अपने प्रोफेसर से उनकी राय पूछी कि कौन सा वाक्य व्याकरण की दृष्टि से सही है। छात्रों के दुर्भाग्य से उनके प्रोफेसर इस रील के बारे में पहले से जानते थे और उन्‍होंने कहा हंसते हुए कहा कि, 'हेहे, मुझे मालूम है (मुझे पता है कि आप क्या करने वाले हैं)।' इसके साथ ही सभी स्‍टूडेंट्स भी जोर से हंसने लगे।

प्रोफेसर ने हंसने के बाद अपनी क्लास को बताया कि वे उनसे ज़्यादा समय इंस्टाग्राम पर बिताते हैं। उन्होंने कहा, 'आपसे ज़्यादा मैं वो सब देखता हूं। हालांकि मैं बूढ़ा हो गया हूं, लेकिन मुझे वे सभी रील पसंद हैं।' ये सुनकर यूजर्स को भी मौज आ गई और लोगों ने टीचर की तारीफ करना शुरू कर दी। इस असफल प्रैंक का वीडियो और टीचर की मनमोहक प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इस वीडियो को लगभग 2 मिलियन बार देखा जा चुका है। वहीं, इस वीडियो पर सैकड़ों प्रशंसात्मक कमेंट्स भी आए हैं। एक यूजर ने कहा कि, 'Pookie Professor.' दूसरे यूजर ने कहा कि, 'प्रोफेसर वाइब चेक में पास हो गए।' वहीं, एक अन्‍य ने कहा कि, 'प्रोफेसर पेशेवर रील यूजर हैं।'

End Of Feed