Viral Video: देवर की शादी में भाभी ने डांस से उड़ाया ऐसा गर्दा, ठुमके पर फिदा हो गए लोग

सोशल मीडिया पर छाए वीडियो में एक भाभी अपने देवर की शादी में धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाभी‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म का गाना ‘अपने देवर की बारात ले के लो चली मैं’ पर जमकर डांस कर रही हैं।

देवर की शादी में भाभी ने डांस से उड़ाया ऐसा गर्दा(Source:Instagram)

देशभर में शादियों का सीजन चल रहा है। शादियों के इस सीजन में डांस के कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। कभी दुल्हा-दुल्हन के रोमांटिक डांस वीडियोज तो कभी देवर-भाभी के शानदार डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। देवर भाभी का रिश्ता प्यार और स्नेह का होता है। भाभी सबसे ज्यादा स्नेह अपने देवर से रखती हैं। हर भाभी का सपना होता है कि अपने देवर की शादी की खूब डांस करें और शादी में महफिल जमाए। इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें भाभी अपने देवर की शादी में कमाल का डांस करती दिख रही हैं।

सोशल मीडिया पर छाए वीडियो में एक भाभी अपने देवर की शादी में धमाकेदार डांस करती दिख रही हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं कि भाभी‘हम आपके हैं कौन’ फिल्म का गाना ‘अपने देवर की बारात ले के लो चली मैं’ पर जमकर डांस कर रही हैं। वहीं, भाभी को डांस करते देख कर देवर और उसकी पत्नी भी काफी खुश नजर आ रहे हैं। भाभी का शानदार डांस देख देवर और उसकी पत्नी खुद को रोक नहीं पाए और वो भी डांस करने लगे। डांस करते वक्त भाभी के एक्सप्रेशन्स देखने लायक थे। भाभी ने अपने इस धमाकेदार डांस से शादी की पूरी लाइमाइट बटोर ली। केवल शादी ही नहीं बल्कि भाभी ने सोशल मीडिया पर खूब लाइमलाइट बटोर ली है। डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

भाभी के इस धमाकेदार डांस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर indiantopdancers नाम की आईडी से शेयर किया गया है। इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 56 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है जबकि हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है। वहीं इस वीडियो पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आ रही है।

End Of Feed