VIDEO: ट्रेन के टॉयलेट के बाहर वेटिंग टिकट वाले पैसेंजर्स ने लगाई भीड़, वायरल वीडियो पर रेलवे ने दिया जवाब

Viral Video: पश्चिम रेलवे ने वायरल वीडियो पर कहा कि, 'आरक्षित डिब्‍बे में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के होने की जानकारी मिलने के बाद वडोदरा, सूरत और वापी स्टेशनों पर आरपीएफ स्टाफ की मदद से 12479 जोधपुर-मुंबई सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आरक्षित कोच से प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को हटा दिया गया।'

सूर्यनगरी एक्‍सप्रेस का वीडियो वायरल।

Viral Video: इन दिनों ट्रेन में पैसेंजर्स की खचाखच भीड़ हो रही है। टिकटों के कन्‍फर्म न होने के कारण यात्रियों के फर्श बैठकर या लटक कर यात्रा करनी पड़ रही है। ठीक इसी प्रकार सूर्यनगरी एक्सप्रेस में खचाखच भरे स्लीपर डिब्बे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये ट्रेन जोधपुर से मुंबई जा रही थी और इसमें ट्रेन के गेट से लेकर अंदर तक और टॉयलेट तक यात्रियों की बंपर भीड़ दिख रही है। वीडियो में टॉयलेट के पास सो रहे कई यात्रियों और कपल को दिखाया गया है। बता दें कि, ये वीडियो सोशल मीडिया मंच एक्‍स पर @mumbaimatterz शेयर किया गया है। इसमें लिखा है कि, '#IndianRailways पैसेंजर्स के लिए तेजी से जीरो वेटिंग लिस्ट की ओर बढ़ रहा है। अहमदाबाद से आज तड़के 3:50 बजे रवाना हुई 12479 सूर्यनगरी 'सुपर फास्ट' एक्सप्रेस के 'आरक्षित' कोच के अंदर का दृश्य।'

पश्चिम रेलवे ने किया रिएक्‍ट

वायरल हो रहे वीडियो पर पश्चिम रेलवे ने रिएक्‍ट किया है। बताया गया कि, 'आरक्षित डिब्‍बे में वेटिंग लिस्ट वाले यात्रियों के होने की जानकारी मिलने के बाद वडोदरा, सूरत और वापी स्टेशनों पर आरपीएफ स्टाफ की मदद से 12479 जोधपुर-मुंबई सूर्यनगरी एक्सप्रेस के आरक्षित कोच से प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियों को हटा दिया गया ।' इस पोस्‍ट को सोशल मीडिया पर अब तक हजारों लोगों ने देखकर लाइक किया है।

यूजर्स ने किया रिएक्‍ट

वायरल हो रहे वीडियो पर रिएक्‍ट करते हुए एक यूजर ने कहा कि, 'हर जगह एक ही शिकायत का कोई फायदा नहीं। यात्री कुछ समय के लिए वॉशरूम जाने में असमर्थ हैं।' दूसरे ने लिखा कि, 'अहमदाबाद से मुंबई की सभी ट्रेनों में आपको लगभग यही नजारा रोज देखने को मिलेगा क्योंकि इस रूट पर बहुत भीड़ होती है और ट्रेनों में स्लीपर कोच कम होते हैं!'

End Of Feed