Viral Video: क्या आप भी लेना चाहेंगे 'तबला स्टाइल हेड मसाज?' अंकल जी का वीडियो देख फैन हुए यूजर्स
Viral Video: अच्छी हेड मसाज सिरदर्द और मूड दोनों को ठीक कर देती है। बाल कटवाने के बाद अक्सर ऐसा ही फील होता है। मगर भारत में, हेड मसाज कभी-कभी मुफ्त में दी जाती है जबकि अन्य देशों में इसके लिए भारी रकम वसूली जाती है।
हेड मसाज करता दुकानदार।
Viral Video: आपने सोशल मीडिया पर आपने बहुत सारे हेयर कटिंग या हेड मसाज के वीडियो देखे होंगे। ये वीडियो कई बार दर्शकों का ध्यान आकर्षित करते हैं। ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति बुजुर्ग नाई से अपने सिर की चंपी (मसाज) करवाता दिखाई दे रहा है। नाई की मालिश करने की स्टाइल दुनिया भर के दर्शकों से तारीफें बटोर रही है। सिर की मसाज करते बुजुर्ग व्यक्ति के तेज और निराले अंदाज ने यूजर्स को फैन बना लिया है। बहुत ये लोगों ने उसकी स्टाइल की तुलना तबला बजाने से की है और इस तेल मालिश को 'तबला स्टाइल हेड' मसाज नाम दिया है। इस वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने देखा और पसंद किया है।
वैसे तो आप भी अच्छी तरह जानते हैं कि, अच्छी हेड मसाज सिरदर्द और मूड दोनों को ठीक कर देती है। बाल कटवाने के बाद अक्सर ऐसा ही फील होता है। मगर भारत में, हेड मसाज कभी-कभी मुफ्त में दी जाती है जबकि अन्य देशों में इसके लिए भारी रकम वसूली जाती है। भारत का ये वायरल नाई मसाज के लिए केवल 83 रुपये लेता है। हेड मसाज के इस वीडियो अब दर्शकों द्वारा सराहना मिल रही है। वायरल वीडियो में एक आदमी एक बुजुर्ग के साथ बैठकर उसका सिर मसाज कर रहा है। ग्राहक आराम से अपनी आंखें बंद करके बैठा है जबकि नाई मालिश के लिए अपने हाथों से लगभग तबला बजा रहा है।
गौर करने वाली तो ये है कि, सिर की मालिश करवाते समय आप ग्राहक के चेहरे पर राहत देख सकते हैं। वीडियो में नाई ने मुख्य रूप से सिर के ऊपरी हिस्से पर ध्यान केंद्रित किया। वह क्लिप के अंत में आदमी के माथे और कानों को भी दबाते हुए दिख रहा है। स्विफ्ट जेम्स ने वीडियो साझा करते हुए लिखा, 'ड्रमर मुख्य कार्यक्रम से पहले रिहर्सल कर रहा है।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'अगर मसाज ऐसे की जाए तो मज़ा आ जाए।' तीसरे ने कहा, 'वाह अंकल, वो कर रहे हैं और मुझे राहत मिल रही है।' वहीं, कई अन्य यूजर्स ने कहा कि वो नाई कम और ढोल या तबला वादक ज़्यादा लग रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: कितने फुर्तीले होते हैं राष्ट्रपति पुतिन के बॉडीगॉर्ड, देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे
Eye Test: तस्वीर में कहीं रखी है एक घंटी, खोजने में दिमाग की नसें मुरझा जाएंगी
ट्रेन नहीं आई तो पति को ही पटक दिया, पत्नी का ये वायरल VIDEO देखकर हंसी नहीं रुकेगी
VIDEO: साड़ी में कोबरा पकड़ने पहुंच गई महिला, मगर जो हुआ देखकर होश उड़ जाएंगे
OMG: सुहागरात पर दुल्हन की अजीबोगरीब डिमांड पर दूल्हे के उड़े होश, पहले बीयर और गांजा पिलाएगा तभी..
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited