Viral Video: भारतीय पत्‍नी ने कोरियाई पति की हिन्‍दी का लिया टेस्‍ट, मजेदार VIDEO देख आप भी लगाएंगे ठहाके

Viral Video: नेहा कहती हैं कि, चुनौती सरल है और फिर वे पति को कई वस्तुओं की फोटो दिखाकर उनका नाम पूछती है। जब नेहा चप्पल की फोटो दिखाती हैं तो उनके पति मजेदार जवाब देते हैं जिस पर यूजर्स ठहाके लगाने लगते हैं।

कोरियन शख्‍स का वीडियो वायरल।

Viral Video: भारतीय कंटेंट क्रिएटर नेहा अरोड़ा और उनके कोरियाई पति जोंगसू ली इंस्‍टाग्राम पर उनके फनी वीडियोज के लिए जाने जाते हैं। अब उन्‍होंने के-ड्रामा शैली और भारतीय कॉमेडी का जबरदस्‍त रीमिक्‍स किया है। इंस्‍टाग्राम अकाउंट mylovefromkorea17 से शेयर किया गया उनका वीडियो अब तक 1.4 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। दरअसल, इस वीडियो में नेहा अपने पति को मज़ेदार चुनौती देती हैं। वीडियो की शुरुआत में वे कहती हैं कि, 'चलो मेरे पति की हिंदी कौशल की जांच करें।' इसके बाद वे कैमरा अपने पति, जोंगसू ली की ओर घुमाती है, जो अपने बच्चे को सुलाने की कोशिश कर रहा होता है। नेहा कहती हैं कि, चुनौती सरल है और फिर वे पति को कई वस्तुओं की फोटो दिखाकर उनका नाम पूछती है।

इसके बाद जोंगसू ली के साथ मजेदार बातें होती हैं। असल में उनको हिन्‍दी का सीमित ज्ञान है, लेकिन वे कॉन्फिडेंस के साथ अपनी बातें कहते हैं। उदाहरणार्थ- जब उन्हें एक चम्मच दिखाया जाता है, तो ली जल्दी से कहते हैं 'छम्मच।' हालांकि, जब नेहा चप्पल की फोटो दिखाती हैं तो वे कहते हैं कि, 'यह बिल्कुल आसान, थप्पड़!' इतना सुनते ही नेहा हैरान होकर पूछती हैं- 'थप्पड़?' ली के त्वरित जवाब, "थप्पड़ के साथ चप्पल," पर यूजर्स ने भी खूब चुटकी ली।

इतना होने के बाद नेहा अपने पति को मच्छर की फोटो दिखाती हैं। बिना किसी रुकावट के वे कहते हैं, 'मुझे पता है, मुझे पता है, वह तुम्हारी तरह है ना, मच्छर।' इससे और भी ज़्यादा हंसी आती है। जैसा कि उम्मीद थी वीडियो जल्दी ही वायरल हो गया। सोशल मीडिया यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं शेयर कीं। एक यूजर ने टिप्पणी की, 'यह सोना है! जिस तरह से वह थप्पड़ से चप्पल कहते हैं, वह बहुत ज़्यादा मजेदार हैं।' दूसरे यूजर ने हंसते हुए कहा, 'मच्छर वाले हिस्से ने मुझे फर्श पर लोटने पर मजबूर कर दिया। उसने देसी हास्य का तड़का लगाया है!' वहीं, कई ऐसे यूजर्स भी रह‍े जिनको इस कपल के बीच की केमिस्‍ट्री काफी मजेदार लगी।

End Of Feed