Video: इंदौर का 'फ्लाइंग वड़ा' हुआ वायरल, सर्व करने का स्टाइल देख मुंह में आ जाएगी पानी
Viral Video: इस मशहूर फूड स्टॉल की जड़ें 1965 से हैं, जब एक दही वड़ा का स्वाद मात्र 40 पैसे में लिया जा सकता था। समय के साथ-साथ कीमतें बढ़ गईं और आज एक प्लेट की कीमत 70 रुपये है।

फ्लाइंग वड़े का वीडियो वायरल।
Viral Video: इंदौर के सराफा चौपाटी में कई व्यंजन ऐसे मिलते हैं जिनका स्वाद वर्ल्ड फेमस है। यहां का हर मोड़ स्ट्रीट फूड की सुगंध से महकता रहता है। इसी मोहल्ले में एक दुकान ऐसी भी है जिसने सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान आकर्षित कर रखा है। यह कहानी है इंदौर के मशहूर फ्लाइंग दही वड़ा की , जो 15 सालों से दर्शकों को आने पर मजबूर कर रहा है। डेढ़ दशक से भी ज़्यादा समय से, गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देने वाले फ्लाइंग दही वड़ा के पीछे ओमप्रकाश जोशी ने अपनी असाधारण परोसने की स्टाइल से स्ट्रीट फूड के दीवानों को आकर्षित किया है।
ओमप्रकाश जोशी का बेहद अनोखा स्टाइल हवा में उड़ते दही वड़े के स्वाद में और भी इजाफा कर देता है। लोगों का दावा है कि, कभी-कभी वड़े को 12 फीट की ऊंचाई तक उछालकर पकड़ा जाता है। हालांकि, इस दौरान यह सुनिश्चित करते हैं कि दही की एक भी बूंद न गिरे। मंत्रमुग्ध कर देने वाले प्रदर्शन ने उनके साधारण स्टॉल को खाने के शौकीनों और रोमांच चाहने वालों दोनों के लिए एक ज़रूरी जगह बना दिया है। ओमप्रकाश जोशी ने जो छोटी सी तरकीब शुरू की थी, जिसमें वे प्लेट को कुछ फीट ऊपर उछालते थे, लेकिन अब उनके इस करतब को देखने के लिए ही दूर-दराज से लोग आते हैं। ओमप्रकाश जोशी याद करते हैं, 'शुरू में मैं केवल 2-3 फीट ही उछाल पाता था, लेकिन सालों के अभ्यास और जुनून ने मुझे 12 फीट तक उछाल दिया।' जैसे ही प्लेट हवा में घूमती है, भीड़ तालियाँ बजाने लगती है और कैमरे उस पल को कैद कर लेते हैं, जिससे उनका हुनर वायरल हो जाता है।
गौरतलब है कि, इस मशहूर फूड स्टॉल की जड़ें 1965 से हैं, जब एक दही वड़ा का स्वाद मात्र 40 पैसे में लिया जा सकता था। समय के साथ-साथ कीमतें बढ़ गईं और आज एक प्लेट की कीमत 70 रुपये है -हालांकि, स्वाद आज भी पहले जैसा ही खास है। जोशी के दही वड़े को इसका आकार और बनावट एकदम अलग बनाता है। आम वड़े से बड़ा और मुलायम, यह मुंह में घुल जाता है और स्वादों का एक सामंजस्यपूर्ण मिश्रण प्रदान करता है। गाढ़ा, ठंडा दही, तीखी इमली की चटनी और सेंधा मसाला का एक छिड़काव स्वाद का ऐसा विस्फोट पैदा करता है जो आखिरी निवाले के बाद भी लंबे समय तक बना रहता है। गर्मी में यह ठंडा व्यंजन काफी डिमांड में रहता है। इसे मलाईदार दही, ताजा वड़ा और सावधानी से संतुलित मसालों के ठीक मिश्रण के साथ परोसा जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

भीषण गर्मी के बीच फ्रिज में जा बैठा सांप, फिर जो हुआ देखकर होश उड़ जाएंगे, देखें VIDEO

VIDEO: मेट्रो में सेम टू सेम ड्रेस में नजर आईं दो महिला यात्री, फिर जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे

Video: इस वीडियो में आप देख सकते हैं छोटी 'पू', एक्सप्रेशंस देख याद आ जाएंगी करीना कपूर खान

VIDEO: शख्स जिस कुल्फी को चूस रहा था उसी में था ब्लेड, रोंगटे खड़े कर देगा आगे का नजारा

VIDEO: 80 की उम्र में बॉलीवुड गाने पर बनाई रील, देखते ही फैन हो गया सोशल मीडिया
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited