Ajab Gajab: ईरानी हेयरस्टाइलिस्ट ने इंस्टाग्राम पर दिखाया अपना 'टीपॉट हेयरस्टाइल', वीडियो देख यूजर्स ने लिए मजे

Viral Video: वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सबसे पहले एक ऊंची पोनीटेल बांधकर शुरुआत होती है। चायदानी की नलीनुमा टोंटी बनाने के लिए क्राफ्ट वायर यूज़ किया जाता है। इतना ही नहीं इन सबको चिपकाने के लिए ग्‍लू भी लगाया जाता है।

मुख्य बातें
  • टीपॉट हेयरस्टाइल को देख यूजर्स ने लिए मजे
  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
  • वीडियो को मिले 50,000 से अधिक लाइक और 3,000 से अधिक कमेंट्स
Viral Video: सोशल मीडिया हेयरस्‍टाइल से जुड़ एक के बाद एक कई वीडियो वायरल होते रहते हैं। कभी मैगी हेयरस्‍टाइल तो कभी साइकिल हेयरस्‍टाइल का कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है। ठीक इसी प्रकार इस बार इंस्‍टाग्राम पर टीपॉट हेयरस्‍टाइल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसे अब तक 3.6 मिलियन बार देखा जा चुका है। सैइदेह अरियाई द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एक टाइमलैप्स है, जिसमें उनके मॉडल पर हेयरस्टाइल बनाने की स्‍टेप-टू-स्‍टेप प्रोसेस दिखाया गया है।
वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि, सबसे पहले एक ऊंची पोनीटेल बांधकर शुरुआत होती है। चायदानी की नलीनुमा टोंटी बनाने के लिए क्राफ्ट वायर यूज़ किया जाता है। इतना ही नहीं इन सबको चिपकाने के लिए ग्‍लू भी लगाया जाता है। इसके बाद एक बड़ा सा फ्रेम सिर के ऊपर रखा जाता है। ये सब हो जाने के बाद पोनीटेल से बालों का एक हिस्सा थोड़ा अलग किया जाता है और बैककॉम्बिंग टेक्निक से बालों को आकर्षक रूप दिया जाता है। हेयरस्‍टाइल में निखार लाने के लिए बालों को जड़ों से लेकर स्कैल्प की ओर बार-बार कंघी कर उनको उलझाया जाता है और वॉल्यूम बढ़ाकर मनचाहा स्टाइल बनाया जाता है। बालों के इस ताले को टीपॉट मेटेलिक फ्रेम के चारों ओर लपेटा गया है, और सेटिंग स्प्रे से जल्दी से सेट किया गया है।
End Of Feed