Video: इटली की PM Giorgia Meloni का पुराना वीडियो वायरल, लेदर जैकेट में दबंग स्‍टाइल देख यूजर्स ने किए शानदार कमेंट

Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्‍स पर @cricket_freak21 नामक हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में आप जॉर्जिया मेलोनी को लेदर जैकेट, बॉब कट बाल और दबंग स्‍टाइल में देखेंगे। युवावस्था में मेलोनी के चेहरे पर काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं।

इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी।

Viral Video: इंटरनेट पर इन दिनों इटली की प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी (Giorgia Meloni) के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कुछ वीडियो भारत यात्रा के हैं तो कुछ हाल ही में इटली में आयोजित जी-7 शिखर सम्‍मेलन के हैं। एक और वीडियो इन दिनों काफी चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसे 90 के दशक का बताया जा रहा है। वीडियो में मेलोनी लेदर जैकेट, बॉब कट बाल और दबंग स्‍टाइल में दिख रही हैं। दावा है कि, ये वीडियो मेलोनी के राजनीतिक सफर की शुरूआत के समय का है। हालांकि टाइम्‍स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स मेलोनी की खूबसूरती की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

लेदर जैकेट, बॉब कट बाल और दबंग अंदाज

वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्‍स पर @cricket_freak21 नामक हैंडल से शेयर किया है। इस वीडियो में आप जॉर्जिया मेलोनी को लेदर जैकेट, बॉब कट बाल और दबंग स्‍टाइल में देखेंगे। युवावस्था में मेलोनी के चेहरे पर काफी कॉन्फिडेंट दिख रही हैं। बता दें कि, ये वीडियो 90 के दशक के होने का दावा है जब युवावस्था में मेलोनी ने अपने राजनीतिक सफर का आगाज किया था। उनके चेहरे और चाल का कॉन्फिडेंस देखने के बाद वे यूजर्स को बेहद खूबसूरत भी लग रही हैं। कई यूजर्स वीडियो में मेलोनी की उपस्थिति की प्रशंसा कर रहे हैं, जिसके बारे में उनका दावा है कि यह वीडियो 1990 के दशक का है और इस दावे में उनको अद्भुम और सुंदर बताया गया है।

कौन हैं जॉर्जिया मेलोनी

इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी पहली महिला प्रधानमंत्री हैं। वे इटली के सुदूर दक्षिणपंथी ब्रदर्स पार्टी का नेतृत्व करती हैं।15 साल की उम्र में यूथ फ्रंट से शुरुआत करते हुए, वह राजनीति में आगे बढ़ीं और बर्लुस्कोनी के अधीन युवा मंत्री बनीं। अपने कार्यकाल में, उन्होंने सख्त आव्रजन नियंत्रण और जन्म-पूर्व उपायों जैसी रूढ़िवादी नीतियों को लागू किया है। आर्थिक रूप से, उन्होंने कर कटौती और विनियमन को बढ़ावा दिया है और यूरोपीय संघ की मितव्ययिता का विरोध किया है। जॉर्जिया मेलोनी ने वैश्विक तनाव के बीच नाटो रक्षा को भी प्राथमिकता दी है।

End Of Feed