'कन्‍हैया मेरा छोटा भइया..' वायरल चचा का IPL वर्जन देखा क्‍या, ठहाके लगाने पर मजबूर कर देगा VIDEO

Viral Video: सोशल मीडिया पर कुछ समय पहले 'कन्‍हैया मेरा छोटा भइया..' बोलते चचा का वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। अब उन्‍हीं चचा के डुप्‍लीकेट का IPL वर्जन भी आया है जो कि ट्रेंड कर रहा है।


वायरल हो रहा वीडियो।

Viral Video: 'कन्‍हैया मेरा छोटा भइया, मैं बलराम उसका बड़ा भइया...' अगर आप सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं तो यही लाइन बोलते हुए आपने एक बुजुर्ग को जरूर सुना होगा। उस शख्‍स की बहकी-बहकी बातों ने लोगों को खूब हंसाया। फिर चाहे वो रामयण-महाभारत की व्‍याख्‍या हो, गणित से जुड़ी बातें हों या फिर और कुछ। बहरहाल, अब सोशल मीडिया की मंडी में उन्‍हीं वायरल चचा के डुप्‍लीकेट का वीडियो सामने आया है जो कि, IPL के फाइनल रिजल्ट पर चर्चा कर रहे हैं। ठेठ देसी अंदाज में IPL की बातें लोगों को खूब गुदगुदाने का काम कर रही हैं। अब इस वीडियो पर यूजर्स के कई रिएक्‍शन भी आए हैं जिन पर हम बात करेंगे।

वायरल हुआ वीडियो

इंस्‍टाग्राम पर ये वीडियो _epic69 नामक पेज से शेयर किया गया है। इसमें एक शख्‍स को इंटरव्‍यू लेते हुए और दूसरे को इंटरव्‍यू देते हुए दिखाया गया है। पहले सवाल आता है कि, आप IPL देखते हैं तो देसी दादा जी बना लड़का कहता है- 'या, या, या।' फिर पूछा जाता है आप किसके सपोर्ट करते हैं, तो लड़का कहता है, RCB। जब पत्रकार कहता है क्‍या आरसीबी जीतेगी तो लड़का कहता है, ''नो..RCB उसका छोटा भइया CSK उसका बड़ा भइया।' तभी रिपोर्टर कहता है आप तो आरसीबी कह रहे थे तो लड़का कहता है, 'बदलता रहता है।' ये वीडियो इतना मजेदार है कि इसे देखने के बाद यूजर्स की हंसी रुक नहीं रही है।

ओरिजिनल वीडियो ने खूब हंसाया

इस वीडियो से पहले जो ओरिजिनल वीडियो सामने आया था उसमें देसी आदमी की एक्टिंग ने लोगों को खूब हंसाया था। उस वीडियो पर कई सारे मीम्‍स बने, कई शॉर्ट वीडियो और रील बनीं। हालांकि अब चायरल हुआ IPL वर्जन वीडियो भी उतना ही मजेदार है।

End Of Feed