Video: अर्जेंटीना की मार्केट में खो गया था बच्‍चा, उसके पिता को ढूंढ़ने के लिए भीड़ ने जो किया वो देख आप भी करेंगे तारीफ

Viral Video: बच्‍चे के पिता को पुकराने के लिए भीड़ ने उनको बुलाना शुरू किया जैसे ही ज़्यादा लोगों को इस बारे में पता चला तो हर पुकार में एक आवाज जुड़ती चली गई। इस दौरान मार्केट में प्रदर्शन कर रहे एक बैंड ने भी मदद करने के लिए हाथ मिलाया।

बच्‍चे को कंधे पर उठाए शख्‍स।

बच्‍चे को कंधे पर उठाए शख्‍स।

Viral Video: अर्जेंटीना स्थित एक मार्केट में व्यस्त चौराहे पर छोटा लड़का अपने पिता से बिछड़ गया जिसको रोते हुए पाया गया। बच्‍चे को देख उसके आस-पास की मौजूद भीड़ ने मानवता का परिचय दिया। डरे हुए बच्‍चे को सहज महसूस करने के लिए लोग मदद के लिए आगे और उसके पिता को ढूंढ़ने की कोशिश में लग गए। बच्‍चे के पिता को पुकराने के लिए भीड़ ने उनको बुलाना शुरू किया जैसे ही ज़्यादा लोगों को इस बारे में पता चला तो हर पुकार में एक आवाज जुड़ती चली गई। इस दौरान मार्केट में प्रदर्शन कर रहे एक बैंड ने भी मदद करने के लिए हाथ मिलाया और दिल को छू लेने वाला गाना बनाया। इस गाने के बोल थे- 'एडुआर्डो, आओ और जुआन क्रूज़ के साथ खेलो।' इस गाने में लड़के और उसके पिता का नाम था। भीड़ ने गीत गाया और ताली बजाई, जब एक व्यक्ति ने बच्चे को अपने कंधों पर रखा ताकि वह भीड़ में सभी को दिखाई दे, ताकि उसके चिंतित पिता को उसके बेटे तक पहुंचने में मदद मिल सके।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited