Viral Video: माधुरी दीक्षित संग डांस का मिला मौका तो किली पॉल ने लूट ली महफिल, 'चने के खेत में' गाने पर जमकर नाचे

Kili Paul with Madhuri Dixit Dance: वीडियो में स्टेज पर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनके साथ तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। तभी वहां 'चने के खेत में' गाना बजने लगता है। इस गाने पर माधुरी दीक्षित के साथ किली पॉल ऐसा ठुमका लगाते हैं कि वहां मौजूद लोग उनके डांस के दीवाने हो जाते हैं।

किली पॉल माधुरी दीक्षित डांस (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)

मुख्य बातें
  • झलक दिखला जा 10 के सेट पर पहुंचे किली पॉल
  • किली पॉल ने माधुरी दीक्षित के साथ किया डांस
  • 'चने के खेत में' गाने पर दोनों ने किया जबरदस्त डांस

Kili Paul with Madhuri Dixit Dance: तंजानियाई सोशल मीडिया स्टार किली पॉल इन दिनों भारत में अपना जलवा बिखेर रहे हैं। वह भारत आकर विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं। पिछले दिनों वह बिग बॉस के घर में भी गए थे। इसके अलावा 'झलक दिखला जा' के सेट पर भी पहुंच गए। उन्हें झलक दिखला जा के सेट पर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के साथ डांस करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने पूरी महफिल ही लूट ली। उन्होंंने माधुरी दीक्षित के साथ जमकर ठुमके लगाए।

संबंधित खबरें

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो 'झलक दिखला जा' के सेट से है। इस वीडियो में स्टेज पर बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी नजर आ रही हैं। इसके अलावा उनके साथ तंजानिया के सोशल मीडिया स्टार किली पॉल भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। तभी वहां 'चने के खेत में' गाना बजने लगता है। इस गाने पर माधुरी दीक्षित के साथ किली पॉल ऐसा ठुमका लगाते हैं कि वहां मौजूद लोग उनके डांस के दीवाने हो जाते हैं। बता दें कि किली पॉल बॉलीवुड के गानों पर लिप सिंक और डांस करके सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुके हैं। देखें वीडियो-

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed