Viral Video: एक साथ 3 सांप निगल गया था किंग कोबरा, जब उगलने लगा तो देखने वालों की कांप गई आत्मा
King Cobra Swallowed Snake Video: वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा एक साथ तीन-तीन सांपों को जिंदा निगल जाता है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि तीनों सांपो को जब वह पचा नहीं पाता है तो उन्हें उगलना शुरु कर देता है।
तीन सांपों को निगल गया किंग कोबरा (ट्विटर)
मुख्य बातें
- वीडियो देखकर डर गए लोग
- तीन सांपों को निगल जाता है किंग कोबरा
- शायद ही आपने पहले देखा होगा ऐसा वीडियो
King Cobra Swallowed Snake Video: किंग कोबरा को दुनिया का सबसे खूंखार सांप माना जाता है। अगर किसी को किंग कोबरा डस ले तो वह इंसान पानी भी नहीं मांगता है। किंग कोबरा का डसना यानि सीधे मौत की नींद सो जाना। आपको जानकर हैरानी होगी कि किंग कोबरा अपना पेट भरने के लिए अन्य सांपों को खा जाता है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखकर आपकी आत्मा कांप जाएगी। वीडियो में आपको जो नजर आएगा, वैसा शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा।
ये भी पढ़ें- Viral Video: 'क्लीन शेव नहीं तो प्यार नहीं'; नकली दाढ़ी लगाकर महिलाओं ने निकाला जुलूस, इंटरनेट पर छिड़ी बहस
वीडियो देखकर कांप जाएगी आपकी आत्मा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा एक साथ तीन-तीन सांपों को जिंदा निगल जाता है। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि तीनों सांपो को जब वह पचा नहीं पाता है तो उन्हें उगलना शुरु कर देता है। इसके बाद जो नजारा देखने को मिलता है, उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। देखें वीडियो-
वीडियो में देखा जा सकता है कि किंग कोबरा एक के बाद एक तीनों सांपों को अपने मुंह से बाहर निगल देता है। चौंका देने वाले वीडियो में आप देख पाएंगे कि किंग कोबरा बीच सड़क पर निगले गए तीनों सांपों को एक-एक करके उगल रहा है। इस भयानक नजारे को देख वहां मौजूद लोग सन्न रह जाते हैं। आपने शायद ही किंग कोबरा की ऐसी क्रूरता पहले कभी देखी होगी। इस नजारे को देखकर कई लोग डर जाते हैं। इस शॉकिंग वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आदित्य साहू author
देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बा...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited