Video: बिल्ली के बच्चे के लिए ऑफिस में रखा गया 'नामकरण' समारोह, क्यूट वीडियो पर आया यूजर्स का दिल
Viral Video: आमतौर पर आपने हिन्दू परिवारों में नवजात शिशु के लिए भव्य नामकरण समारोह देखे होंगे, लेकिन इस बार ये समारोह एक बिल्ली के बच्चे के लिए किया गया। वीडियो में कर्मचारियों को सफेद और नारंगी रंग की बिल्ली के बच्चे का आरती के साथ स्वागत करते देखा जा सकता है।
ऑफिस में बिल्ली का नामकरण समारोह।
Viral Video: पशु-पक्षियों को घर में पालने और उनकी देखभाल करने का भारतीयों का ये शौक कोई नया नहीं। पालतू जीवों के संरक्षण और उनकी देखभाल के तरह-तरह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। इस बार भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें बिल्ली के बच्चे के लिए ऑफिस के अंदर नामकरण समारोह आयोजित हुआ। दरअसल, पुणे के एक ब्यूटी ब्रांड ने एक प्यारे से बिल्ली के बच्चे के स्वागत के लिए हरसंभव कोशिश की। बिल्ली के बच्चे के नामकरण समारोह का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब पसंद किया जा रहा है।
बिल्ली को मिला प्यारा सा नाम
आमतौर पर आपने हिन्दू परिवारों में नवजात शिशु के लिए भव्य नामकरण समारोह देखे होंगे, लेकिन इस बार ये समारोह एक बिल्ली के बच्चे के लिए किया गया। वीडियो में कर्मचारियों को सफेद और नारंगी रंग की बिल्ली के बच्चे का आरती के साथ स्वागत करते देखा जा सकता है। इसके बाद बिल्ली के बच्चे के माथे पर तिलक लगाया गया और उस पर गेंदे की पंखुड़ियाँ बरसाई गईं। इस पूरे कार्यक्रम के बाद बिल्ली के बच्चे का आधिकारिक नाम 'कोकाया' रखा गया। नामकरण के बाद केक काटने की रस्म हुई, जिसमें नारियल के एक कर्मचारी ने बिल्ली के बच्चे को चॉकलेट केक काटने में मदद की।
बिल्ली को मिली ऑफिस में जगह
वीडियो शेयर करते हुए बताया गया है कि, इस बिल्ली के बच्चे का रेस्क्यू किया गया है। कंपनी के दो कर्मचारियों ने इसे ढूंढ़ा और बचाया जिसके बाद इसे उनके ऑफिस में जगह मिल गई। कई एनिमल लवर्स ने बिल्ली के बच्चे को बचाने के लिए कंपनी को धन्यवाद दिया और बिल्ली की उचित देखभाल के बारे में सुझाव दिए। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, 'बहुत प्यारा है। कृपया कुछ हफ़्तों के बाद उसे टीका लगवाएं और कुछ महीनों के बाद बधियाकरण करवाएँ।' दूसरे ने लिखा, 'कूड़ेदान की व्यवस्था भी सुनिश्चित करें।'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | वायरल (viral News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: दूल्हे की बारात में लात-घूंसे बजाने लगे बैंड वाले, आखिर में जो दिखा हंसी ना रोक पाएंगे
VIDEO: शांत खड़े हाथी से भिड़ गया डॉगी, मगर फिर जो दिखा सोच भी नहीं सकते
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited