Video: कोलकाता के रेस्टोरेंट ने पेश की 'दूध-कोला' रेसिपी, अजब-गजब कॉम्बो देख यूजर्स का चकराया सिर
Viral Video: इन्फ्लुएंसर आराधना चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे यूजर्स को दूध-कोला से परिचित कराती हैं और इसे दुनिया का सबसे विचित्र ड्रिंक बताती हैं। आराधना इस अजीबोगरीब मिश्रण के पीछे के पूरी हिस्ट्री भी बताती हैं।
दूध-कोला का वीडियो वायरल।
Viral Video: सोशल मीडिया पर फ्यूजन फूड और सॉफ्ट ड्रिंक्स की रेसिपीज़ से जुड़े कई वीडियो लगातार वायरल होते रहते हैं। ये वीडियो कई बार आपको भी आश्चर्यचकित और मोहित करते होंगे। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस डिश का नाम 'दूध'कोला' है। कोलकाता में बलवंत सिंह ढाबा पर विशेष रूप से उपलब्ध ये फ्यूजन ड्रिंक धूम मचा रही है।
दूध और कोला का अजब-गजब मिश्रण
इन्फ्लुएंसर आराधना चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें वे यूजर्स को दूध-कोला से परिचित कराती हैं और इसे दुनिया का सबसे विचित्र ड्रिंक बताती हैं। आराधना इस अजीबोगरीब मिश्रण के पीछे के पूरी हिस्ट्री भी बताती हैं। उनके मुताबिक, इस ड्रिंक की उत्पत्ति विक्टोरियन इंग्लैंड में हुई थी। हालांकि, इस अनोखे कोला वेरिएशन को कथित तौर पर भारत के एक ढाबे पर सबसे पहले लॉन्च किया गया था। इन्फ्लुएंसर बताती हैं, बलवंत सिंह ढाबे पर दूध कोला का महत्व है। वह कहती हैं, गर्म जलवायु के लिए बनाया गया यह पेय उनके मेन्यू में सबसे फेमस आइटम में से एक बन गया है, जो पूरे भारत और उसके बाहर के लोगों को भी आकर्षित कर रहा है। वीडियो में दिखाए गए बलवंत सिंह के वंशज कहते हैं, 'बच्चे, युवा और बुजुर्ग - सभी को दूध कोला बहुत पसंद है। इसका जन्म यहीं हुआ था।'
इंटरनेट पर यूजर्स हैरान
दूध कोला के इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है। इसे देखने के बाद कई यूजर्स हैरत में पड़ गए। एक यूज़र ने कहा कि, 'मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि यह मौजूद है! अब मैं इसे ज़रूर आज़माना चाहूंगा!' दूसरे यूजर ने लिखा, 'दूध और कोला को मिलाने के बारे में निश्चित नहीं हूं, लेकिन इस ढाबे का वर्जन दिलचस्प लगता है।' तीसरे यूजर ने कहा, 'कोलकाता में हमेशा ऐसे अद्भुत फूड एक्सपीरिएंस होते हैं - यह पेय निश्चित रूप से मेरी सूची में है!' चौथे यूजर ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि मैं इसे आजमाने के लिए तैयार हूं या नहीं।' जबकि एक अन्य ने कहा कि, 'केवल भारत में ही आपको ऐसे पागल संयोजन मिलेंगे!'
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
सिर्फ विजुअल जीनियस ही ढूंढ पाएंगे सात अंतर, मगर आप 3 ही खोजकर दिखा दो आज
Ajab Gajab: खूंखार अपराधी पर राजस्थान की पुलिस ने रखा मात्र 25 पैसे का इनाम, लोग बोले- चवन्नीछाप गुंडा
कान पर फोन लगाकर सड़क पार करने लगी लड़की, हुआ ऐसा एक्सीडेंट देखकर होश उड़ जाएंगे
स्टेज पर अकेला रह गया दूल्हा और गायब हो गई बारात, फिर जो हुआ सोच में पड़ गया बेचारा
पाकिस्तान के फेमस चाय वाले को शार्क टैंक में मिले एक करोड़ रुपये, फंडिंग मिलने के बाद जो कहा हो गया वायरल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited