Viral Video: कोलकाता दुर्गा पूजा में 'अंडरवाटर मेट्रो' थीम वाले पंडाल ने इंटरनेट पर मचाई धूम, वीडियो हुआ वायरल

Durga Puja Viral Video: कोलकाता के दुर्गा पूजा पंडाल की थीम गंगा नदी के प्रदूषण के इर्द-गिर्द घूमती है। मां दुर्गा की मूर्ति नदी के बीच में मगरमच्छ पर बैठी देवी गंगा का रूप लेती है और उसके चारों ओर देवता प्रार्थना करते हैं।

अंडरवाटर मेट्रो थीम का पंडाल।
Durga Puja Viral Video: शारदीय नवरात्र की वेला पर भारत समेत तमाम देशों के लोग भक्तिमय हो चुके हैं। इन सबके बीच नवरात्र से जुड़े कई वीडियोज और फोटो वायरल हो रहे हैं। एक ऐसा ही वीडियो कोलकाता की दुर्गा पूजा के पंडाल से भी सामने आया। यहां पर दुर्गा पूजा के एक पंडाल में कोलकाता की अंडरवाटर मेट्रो की आकृति बनाई गई है। इस पंडाल को इतनी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है जिसे सोशल मीडिया पर देख लोग तारीफ करते नहीं थक रहे। एक वीडियो में लोगों को एस्केलेटर के साथ मेट्रो सिस्टम पंडाल में प्रवेश करते देखा जा सकता है। यह पंडाल कोलकाता मेट्रो रेल के 40 वर्ष पूरे होने की याद दिलाता है और इस वर्ष के प्रारंभ में शुरू हुई ग्रीन लाइन अंडरवाटर मेट्रो को भी दर्शाता है।
इस वर्ष मार्च में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने हावड़ा मैदान-एस्प्लेनेड मेट्रो के अंडरवाटर सेक्शन का उद्घाटन किया था। उन्होंने कहा था, 'यह गर्व का क्षण है कि इस सेक्शन में हमारे देश की किसी भी प्रमुख नदी के नीचे पहली अंडरवाटर मेट्रो परिवहन सुरंग है।' इंस्टाग्राम पर दुर्गा पूजा के पंडाल का वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'कोलकाता जगत मुखर्जी पार्क दुर्गापूजा'24 में पहले अंडरवाटर मेट्रो थीम वाले पंडाल का पूरा नजारा।'
End of Article
शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट ए...और देखें

Follow Us:
End Of Feed