Viral Video: श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट में शख्स ने गर्लफ्रेंड को किया प्रपोज, सिंगर ने कुछ यूं दिया क्यूट रिएक्शन
Shreya Ghoshal Concert Video: श्रेया घोषाल ने ये कहते हुए प्रपोज करने के लिए आमंत्रित किया कि, 'प्रपोज करना तो अच्छे से करना। आपके पास एक मौका है। आप इसे सार्वजनिक रूप से कर रहे हैं। हर कोई देख रहा है, यहां हजारों लोग हैं।'
श्रेया घोषाल (पहले फ्रेम में) और अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करने वाला शख्स।
Shreya Ghoshal Concert Video: कोलकाता के एक शख्स ने शनिवार रात श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट में अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज कर दिया। घुटने पर बैठकर जैसे ही शख्स ने गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया तो उसके बाद श्रेया घोषाल ने एक गाना गाकर उनके इस लम्हे को और भी यादगार बना दिया। प्रपोजल का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसमें एक यूजर ने पूरी घटना के बारे में बताया है।
एक्स यूजर ने कहा कि श्रेया घोषाल ने अपना कॉन्सर्ट उस वक्त रोक दिया जब उन्होंने देखा कि एक आदमी एक प्लेकार्ड पकड़े हुए है जिस पर लिखा था, 'श्रेया, तुम मेरा दूसरा प्यार हो।' इससे खुश होकर, श्रेया घोषाल ने अपना कॉन्सर्ट रोक दिया। जिसके बाद व्यक्ति से पूछा, 'तो फिर आपका पहला प्यार कौन है?' तब कोलकाता के उस शख्स ने अपनी प्रेमिका की ओर इशारा किया और कहा कि, वह उसे प्रपोज करना चाहता है। इसके बाद एक मधुर बातचीत हुई जिसमें श्रेया घोषाल ने जोड़े से उनका नाम पूछा। माइक्रोफोन पकड़े हुए उस व्यक्ति ने खुद को ऋषि बताया और कहा कि उसकी गर्लफ्रेंड का नाम अंतरा है।
श्रेया घोषाल ने ये कहते हुए प्रपोज करने के लिए आमंत्रित किया कि, 'प्रपोज करना तो अच्छे से करना। आपके पास एक मौका है। आप इसे सार्वजनिक रूप से कर रहे हैं। हर कोई देख रहा है, यहां हजारों लोग हैं।' ऋषि ने घुटनों के बल बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया , जैसे ही अंतरा ने हां कहा वैसे ही दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बाद में कॉन्सर्ट के दौरान श्रेया घोषाल ने 'तुझ में रब दिखता है' गाना इस कपल को डेडिकेट किया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने घोषाल के इस क्यूट पहल की तारीफ की और कपल को बधाई दी। एक्स यूजर ने लिखा, 'श्रेया ने बहुत अच्छा काम किया!' दूसरे ने कहा कि, 'वह कितनी प्यारी है।' गौरतलब है कि, श्रेया घोषाल ने 19 अक्टूबर को अपने ऑल हार्ट्स टूर के तहत कोलकाता में प्रस्तुति दी। उनका ये टूर चंडीगढ़, हैदराबाद और लखनऊ जैसे शहरों में भी होना है। वहीं, अंतर्राष्ट्रीय कॉन्सर्ट स्थलों में सिडनी, मेलबर्न और ऑकलैंड भी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें
VIDEO: भीख मांग रहे शख्स के पास मिला iPhone 16 Pro Max, देखकर उड़े लोगों के होश
Viral Video: अचानक घर की छत पहुंच गई भैंस, फिर जो दिखा हंसी नहीं रोक पाएंगे
VIDEO: डॉगी का शिकार करने पहुंच गया तेंदुआ, मगर हुआ ऐसा हाल नानी याद आ गई
कोई चैंपियन ही Z की भीड़ में ढूंढ पाएगा 2 नंबर, क्या आपमें है खोज निकालने का दम
Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited