Video: कोरियन महिला ने पहली बार चखा आलू-पूरी का स्वाद, भारतीय खाना खाते ही उछलकर दिया ऐसा रिएक्शन

Viral Video: वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोरियन महिला पहली बार भारतीय डिश पूरी और आलू मटर की सब्जी खाने जा रही है। आलू-पूरी खाने के बाद महिला का रिएक्शन देखने लायक है।

Aloo Puri

कोरियन महिला ने खाई आलू-पूरी (इंस्टाग्राम)

Viral Video: भारतीय खानों की दुनिया दीवानी है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसमें विदेशी लोग भारतीय खाने का लुत्फ उठाते नजर आते हैं। इसी क्रम में एक वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। इस वीडियो में एक कोरियन महिला पहली बार भारतीय डिश आलू-पूरी का स्वाद चखते दिखाई दे रही है।

ये भी पढ़ें- Ajab Gajab: भारत का सबसे अनोखा गांव, जहां नाम लेकर नहीं 'सीटी' मारकर एक-दूसरे को बुलाते हैं लोग

कोरियन महिला ने पहली बार खाई पूरी-सब्जी

वायरल हो रहा वीडियो इंटरनेट पर सामने आने के बाद लोग महिला के रिएक्शन पर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कोरियन महिला पहली बार भारतीय डिश पूरी और आलू मटर की सब्जी खाने जा रही है। आप देख पाएंगे कि कोरियन महिला डाइनिंग टेबल पर बैठी है। इस दौरान उसके जीजू पूरी और आलू की सब्जी लेकर आते हैं। डिश को देखकर कोरियन महिला अपने जीजू से पूछती है कि यह क्या है? देखें वीडियो-

इसके बाज कोरियन महिला के जीजू बताते हैं कि यह पूरी सब्जी है। फिर कोरियन महिला पूछती है कि इसे कैसे खाना है। जिसके बाद उसके जीजू उसे खाने का स्टाइल बताते हैं। अब महिला एक कौर लेकर पूरी और आलू-मटर की सब्जी खाती है। खाने के बाद महिला का रिएक्शन देखने लायक है। वीडियो को इंस्टाग्राम अकाउंट @subtle_crazykorea पर शेयर किया गया है। वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- 'भारतीय भोजन चखते हुए मेरा कोरियन परिवार।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आदित्य साहू author

देश को सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री देने वाले और हरिवंशराय बच्चन के शहर प्रयागराज में पैदा होने के बाद साल 2015 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पत्रकारित...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited