Video: कुंभ मेले में खो गया 'गब्बर', महिला ने जिस फनी अंदाज में किया अनाउंसमेंट, सुनकर पेट पकड़कर हंस पड़ेंगे

Maha Kumbh Funny Announcement Video: आप सुन सकते हैं कि गब्बर यादव नाम का एक शख्स माघमेले में खो जाता है। इसके बाद उसकी पहचान की एक महिला खोया-पाया केंद्र में पहुंच जाती है। वह जिस फनी अंदाज में अपने रिश्तेदार को बुलाती है, वह बेहद फनी है।

महाकुंभ का वीडियो (ट्विटर)

Maha Kumbh Funny Announcement Video: यूपी की धरती प्रयागराज में विश्व प्रसिद्ध महाकुंभ का मेला लगा हुआ है। महाकुंभ 2025 में 40 करोड़ श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है। इस दौरान माघ मेले से तरह-तरह के वीडियो सामने आ रहे हैं। माघ मेले में खोया-पाया केंद्र बना हुआ है। अगर कोई माघ मेले में खो जाता है तो वह इसका अनाउंसमेंट वहां करवा सकता है और अपने जान-पहचान वालों से मिल सकता है। इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।

वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी

वायरल वीडियो में आप सुन सकते हैं कि गब्बर यादव नाम का एक शख्स माघमेले में खो जाता है। इसके बाद उसकी पहचान की एक महिला खोया-पाया केंद्र में पहुंच जाती है। वह जिस फनी अंदाज में अपने रिश्तेदार को बुलाती है, वह बेहद फनी है। इस दौरान एक शख्स ने वीडियो रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो को सुनकर आपकी हंसी छूट जाएगी। देखें वीडियो-

End Of Feed