Viral Video: तेलंगाना में गड्ढों से भरी सड़क पर रेंगती दिखी लैम्‍बॉर्गिनी कार, यूजर्स ने कुछ इस तरह लिए मजे

Viral Video: तेलंगाना में गड्ढों की समस्या खत्म होती नहीं दिख रही है। इस साल की शुरुआत में भी एक महिला शहर में सड़कों की खराब स्थिति को उजागर करने के लिए कीचड़ भरे पानी से भरे गड्ढे में बैठी थी। अब लैम्‍बॉर्गिनी कार का वीडियो वायरल हो रहा है।

लैम्‍बॉर्गिनी का वायरल वीडियो।

लैम्‍बॉर्गिनी का वायरल वीडियो।

Viral Video: तेलंगाना में गड्ढों से भरी सड़कों पर लग्‍जरी लैम्‍बॉर्गिनी कार के रेंगने का वीडियो वायरल हुआ है। @WhateverVishal नाम के यूजर ने X पर इस वीडियो को शेयर किया है। इसमें शुरुआत में एक व्यस्ततम सड़क दिखाई देती है। जहां से कार, स्कूटर और ऑटो-रिक्शा गड्ढों से भरी सड़क से गुजरते दिख रहे हैं। क्लिप में कुछ देर के बाद लाल रंग की लेम्बोर्गिनी को उबड़-खाबड़ सड़कों से गुज़रने में कठिनाई का सामना करते हुए दिखाया गया है। कार के गुजरने पर वहां मौजूद कई लोगों ने वीडियो बनाना शुरू कर दिया।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर क्लिप साझा करते हुए एक्स यूजर ने लिखा, 'उन्होंने रोड टैक्स के रूप में कम से कम 62 लाख रुपये का भुगतान किया होगा। विश्वगुरु का पूर्ण राज्य।' यह वीडियो मंगलवार को एक्स पर शेयर किया गया था और अब तक इसे 1.6 मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है और कई प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं। कमेंट सेक्शन में, यूज़र्स ने एक ओर सड़कों की खराब स्थिति पर निराशा व्यक्त की है तो वहीं दूसरी ओर संघर्षरत लैम्‍बॉर्गिनी पर मजे भी लिए हैं।
एक यूजर ने लिखा, 'अगर उस कार में जान होती तो वह बहुत ही डिप्रेशन में होती और इस नरक जैसी सड़क से स्वर्ग में जाना चाहती।' दूसरे ने कमेंट किया कि, 'सैन फ्रांसिस्को जैसी कारें हैं, लेकिन सड़कों पर सोमालिया जैसी गाड़ी चलाओ।' तीसरे यूजर ने कहा कि, 'दयनीय!! वे निर्दयतापूर्वक टैक्‍स लगाते हैं और बदले में कुछ नहीं देते।' चौथे यूजर ने कहा कि, 'हाहाहा मुझे बहुत अच्छा लगा कि एक वीडियो में इतना कुछ दिखाया गया है। अमीर और गरीब के बीच असमानता, टैक्‍सपेयर्स का पैसा गंदगी में और युवा बेशर्मी से ट्रिपल सीट पर बैठकर नियमों को तोड़ते हैं।' एक अन्‍य यूजर ने कहा कि, 'कौन सही दिमाग वाला भारतीय सड़कों पर लैम्बॉर्गिनी चलाने की हिम्मत रखता है।' छठे यूजर ने कहा कि, 'ऐसे देश में ऐसी कार के मालिक होने की निराशा की कल्पना करें, जहां आप इसे खोल नहीं सकते।' एक और यूजर ने कहा कि, 'चाहे आप ऑल्टो चलाएं या कोई फैंसी स्पोर्ट्स कार, सड़कें दोनों के लिए एक जैसी ही होती हैं। इसलिए अपनी कार का चयन समझदारी से करें।'
गौरतलब है कि, तेलंगाना में गड्ढों की समस्या खत्म होती नहीं दिख रही है। इस साल की शुरुआत में भी एक महिला शहर में सड़कों की खराब स्थिति को उजागर करने के लिए कीचड़ भरे पानी से भरे गड्ढे में बैठी थी। उसने दावा किया कि उसके बच्चे गड्ढों में गिरने से घायल हो गए, उसने यह भी कहा कि नागोले से उप्पल तक के मार्ग पर 30 से ज़्यादा गड्ढे हैं। उसकी तख्ती पर लिखा था, "हमारा रोड टैक्स और म्युनिसिपल टैक्स कहां है?"
(डिस्‍क्‍लेमर: यह खबर वायरल दावों पर आधारित है। टाइम्‍स नाउ नवभारत इस वायरल वीडियो या इससे जुड़े किसी दावे की पुष्टि नहीं करता है।)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited