Video: बच्चे ने गलती से निगल लीं नाना की अस्थियां, शरारत देख सदमे में चली गई मां

Viral Video: डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपने बेटे की इस शरारत के बाद उसका पूरा वीडियो बनाया जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उसका बच्‍चा राख में लिपटा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चा कमरे में राख फैलाने के बाद इधर-उधर घूमता रहा और राख को अपने कपड़ों और फर्नीचर पर मलता रहा।

प्रतीकात्‍मक फोटो। ( AI Photo )

प्रतीकात्‍मक फोटो। ( AI Photo )

Viral Video: यूके से आई एक चौंकाने वाली खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस घटना में एक बच्चे ने जब अपने लिविंग रूम में एक कलश देखा तो चौंक गया और फिर उसमें पड़ी अपने दिवंगत नाना की अस्थियों को खा लिया। दरअसल, नताशा एमेनी ने अपने बच्चे को कपड़े रखने के लिए कमरे में अकेला छोड़ दिया था। जब वो वापस लौटकर आई तोएक वर्षीय बेटे कोआह को अपने दिवंगत पिता की दाह-संस्कारित राख में लिपटा हुआ देखकर दंग रह गई।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, महिला ने अपने बेटे की इस शरारत के बाद उसका पूरा वीडियो बनाया जिसमें देखा जा सकता है कि कैसे उसका बच्‍चा राख में लिपटा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक, बच्चा कमरे में राख फैलाने के बाद इधर-उधर घूमता रहा और राख को अपने कपड़ों और फर्नीचर पर मलता रहा। महिला ने दावा किया कि अस्थि कलश उनके बेटे की पहुंच से बाहर था, क्योंकि उसे ऊपर वाली शेल्फ पर रखा गया था, लेकिन बच्चा किसी तरह उस तक पहुंचने में सफल रहा और उसने अपने नाना की अस्थियों को खाने का फैसला किया।

वायरल हो रहे वीडियो में आप महिला को ये कहते हुए सुन सकते हैं कि, 'हे भगवान। जब आपका बेटा आपके पिता को खा जाता है। मेरे बेटे ने मेरे पिता की राख खा ली है!', जिसमें वह खुला कलश और राख में लिपटा हुआ अपना बच्चा दिखा रही हैं। सदमे में जाने के बाद महिला ने कहा कि उसके दिवंगत पिता नाती से कभी नहीं मिले, लेकिन अब वे हमेशा साथ रहते हैं!' महिला ने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर किया। कुछ यूजर्स का मानना था कि यह पूरी घटना अप्रैल फूल डे की शरारत थी, लेकिन महिला ने स्पष्ट किया कि यह सब सच था और वह अभी भी इस बात को समझ नहीं पा रही हैं कि क्या हुआ था।

डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार महिला ने बताया कि, 'मैं कुछ मिनटों के लिए ऊपर कपड़े धो रही थी। जब मैं वापस नीचे आई तो देखा कि वे राख से लथपथ थे। मुझे यह समझने में कुछ समय लगा कि यह वास्तव में मेरे पिता की राख थी। मैं शर्मिंदा थी। मैं अभी भी इसे समझने की कोशिश कर रही हूं।' उन्होंने ब्रिटिश मीडिया को बताया कि उनका बेटा ठीक है और उसने बहुत अधिक राख नहीं खाई है। कुछ यूजर्स ने मजाक में कहा कि , 'नाश्ते के लिए नानाजी।' एक अन्य ने मजाक में कहा, 'मुझे नहीं लगता कि पुनर्जन्म इस तरह से होता है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। वायरल (Viral News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शाश्वत गुप्ता author

पत्रकारिता जगत में पांच साल पूरे होने जा रहे हैं। वर्ष 2018-20 में जागरण इंस्‍टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड मास कम्‍युनिकेशन से Advance PG डिप्लोमा करने के...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited